शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म 'जर्सी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक पिता की कहानी है, जो अपने बेटे को भारतीय टीम की जर्सी देने के लिए सालों बाद क्रिकट के मैदान में उतरता है और खुद को कुछ कर दिखाने का दूसरा मौका देता है. शाहिद कपूर फिल्म में अर्जुन का किरदार निभा रहे हैं और मृणाल उनकी पत्नी बनी हैं. दोनों स्टार्स कपिल शर्मा के शो पर इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे.
मृणाल के चांटे से सुन्न हुआ शाहिद का कान
शनिवार को 'द कपिल शर्मा शो' पर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर को खूब मस्ती करते हुए देखा गया. अपनी फिल्म 'जर्सी' के प्रमोशन के लिए दोनों आए थे. ऐसे में कपिल शर्मा ने फिल्म के ट्रेलर का जिक्र किया. कपिल ने शाहिद से पूछा कि फिल्म कबीर सिंह के बाद अब जर्सी में मृणाल से उन्हें थप्पड़ खाना पड़ गया है. इसपर शाहिद ने बताया कि मृणाल ठाकुर से थप्पड़ खाने के बाद उनका कान सुन्न हो गया था.
शाहिद कहते हैं, 'ये पहले तो प्यार-प्यार से कर रही थी. इसने मुझे 2-3 थप्पड़ आराम से मारे. मुझे लगा कुछ नहीं होगा. फिर रिटेक लिया गया और चौथा थप्पड़ इसने मुझे जोर से मारा, उसकी आवाज हुई धाड़. मैं कह सकता हूं कि कुछ देर लिए मेरा कान सुन्न हो गया था. चंडीगढ़ की सर्दी में हमने इस सीन को फिल्माया था और अगर इतनी तेज आपको पड़े, तो दो दिन तक आपको पता चलता है.'
परफेक्शनिस्ट Shahid Kapoor ने Jersey के लिए बहाया खूब खून-पसीना
शाहिद को मारने में डर रही थीं मृणाल
मृणाल ठाकुर ने शाहिद की बात सुनकर उन्हें सॉरी कहा. मृणाल ने बताया कि वह शाहिद कपूर को चांटा मारने से हिचकिचा रही थीं. उन्होंने कहा कि शाहिद कपूर आपके सामने हों, तो आप कैसे उन्हें मार सकते हैं. साथ ही मृणाल ने एक टीवी सीरियल की शूटिंग का किस्सा भी सुनाया, जिससे उनका डर शुरू हुआ था.
मृणाल कहती हैं, 'एक सीरियल का सेट पास में ही था. वहां एक्ट्रेस को एक्टर को चांटा मारना था. लड़की ने इतनी जोर से चांटा मारा कि एक्टर को गुस्सा आ गया और उसने पलटकर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया. मैं इसे सुनकर काफी डरी हुई थी कि कहीं शाहिद को मारने में मुझे भी ना पड़ जाए.' मृणाल ठाकुर की ये बात सुनकर सभी हंसने लगे थे.
Mira Rajput ने फोटो शेयर कर लिखा Hello, Shahid Kapoor ने पूछा- आवाज आ रही है?
'द कपिल शर्मा शो' पर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने और भी बातें कीं. शाहिद ने बताया कि फिल्मों में किसिंग सीन पर उनकी पत्नी मीरा का क्या रिएक्शन होता है. साथ ही उन्होंने पिता पंकज कपूर के साथ काम करने को लेकर भी बात की. मृणाल ठाकुर ने बताया कि कैसे उनकी बहन मेकअप आर्टिस्ट हैं और 'जर्सी' के सेट पर उनका मेकअप करती थीं, लेकिन दोनों ने किसी को बताया नहीं था कि वह बहनें हैं.