scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: नए प्रोमो वीडियो में नजर आईं अर्चना, कपिल संग हंसी-मजाक!

कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा ने कन्फर्म किया था कि शो के कास्ट के सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. अब वे इस शो का हिस्सा बनने के लिए एलिजबल हैं. कपिल ने कास्ट की फोटो भी शेयर की थी. अब इस अपकमिंग शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा संग अर्चना पूरण सिंह
कपिल शर्मा संग अर्चना पूरण सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए प्रोमो वीडियो में नजर आईं अर्चना
  • कपिल शर्मा संग किया हंसी मजाक
  • वैक्सिनेट हो गई कपिल शर्मा की पूरी कास्ट

द कपिल शर्मा शो को लेकर अब बज बनना शुरू हो गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इंडियन आइडल 12 को ये कॉमेडी शो रिप्लेस करेगा. शो से रिलेटेड प्रोमो वीडियोज आने शुरू हो गए हैं. कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा ने कन्फर्म किया था कि शो के कास्ट के सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. अब वे इस शो का हिस्सा बनने के लिए एलिजबल हैं. कपिल ने कास्ट की फोटो भी शेयर की थी. अब इस अपकमिंग शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है.

Advertisement

आया कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो

सोनी ने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भी कपिल शर्मा शो की कास्ट वेक्सिनेशन पर जोर देती नजर आ रही है. पहले कपिल शर्मा समेत कास्ट में मौजूद सभी आर्टिस्ट एंजॉय करते और साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्हें अचानक ही आभास होता है कि अर्चना पूरण सिंह तो हैं ही नहीं. कपिल शर्मा जब अन्य कास्ट मेंबर्स से पूछते हैं कि अर्चना जी कहां हैं तभी पीछे से एक आवाज आती है और अर्चना पूरण सिंह की एंट्री होती है.

 

कपिल ने किया अर्चना संग मजाक

जब कपिल शर्मा पूछते हैं अर्चना जी से कि वे कहां थीं तो अर्चना जवाब देती हैं कि 18 प्लस को वैक्सीन बाद में लगा ना कपिल. ऐसे में कपिल भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में अर्चना से पूछ लिया कि 80 प्लस वालों को तो कबकी लग गई ना अर्चना जी. इसी पर सब हंसने लग जाते हैं. मगर वीडियो के अंत में वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए सभी ने कहा कि- 'लॉफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन. बट ओन्ली ऑफ्टर वैक्सीनेशन.'

Advertisement

तारा सुतारिया ने पहना 82 हजार रुपये का लहंगा, दिल जीत लेगा लुक

जल्द ऑनएयर होगा शो

मतलब शो के इस नए प्रोमो वीडियो से ये तो कन्फर्म हो ही गया है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच में शो को शुरू तो किया जा रहा है मगर कोरोना वायरस को नजरअंदाज नहीं किया गया है. शो का हिस्सा बनने के लिए सभी का वैक्सीनेटेड होना जरूरी है चाहें वे अर्चना पूरण सिंग ही क्यों ना हों. खैर इस प्रोमो वीडियो से ये भी कन्फर्म हो गया कि अर्चना पूरण सिंह शो का हिस्सा हैं. शो किस दिन ऑन एयर होगा इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement