scorecardresearch
 

Kapil Sharma को ये क्या हुआ? 'बीवी' को बनाया 'बहन', तमन्ना भाटिया से किया फ्लर्ट

10 सितंबर यानी आज से कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. शो पर इस बार कुछ नये और पुराने कलाकार दिखाई देंगे. लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इस बीच कपिल शर्मा अपनी अपनी वाइफ को दीदी कहते हुए दिखे. जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जो कॉमेडियन अपनी वाइफ को भूल गये.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती
कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती

The Kapil Sharma Show Promo: 10 सितंबर से द कपिल शर्मा शो का आगाज होने वाला है. नये सीजन में कपिल शर्मा कई नये चेहरों के साथ बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं. कपिल शर्मा शो के प्रोमो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं. शो ऑन एयर होने से पहले अब कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है. लेटेस्ट प्रोमो में वो अपनी बीवी को दीदी बनाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

कपिल ने बीवी को बनाया दीदी
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा शो का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा शो में उनकी वाइफ बनी सुमोना चक्रवर्ती और तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं. सुमोना कपिल से कहती हैं कि शर्मा जी डॉक्टर ने आपसे से कहा कि आप स्ट्रेस से दूर रहा कीजिये. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि आप कौन लगती हैं मेरी दीदी. 

प्रोमो देख कर ऐसा लगता है कि अपकमिंग एपिसोड में कपिल शर्मा अपनी याददाश्त खोते हुए दिखेंगे. या फिर ये तमन्ना भाटिया को इंप्रेस करने की उनकी प्लानिंग है. अब वो तमन्ना भाटिया के सामने क्या करने की कोशिश कर रहे हैं. ये सिर्फ वही बता सकते हैं. हम तो सिर्फ इतना कह सकते हैं कि कपिल शर्मा का नया सीजन काफी मजेदार होने वाला है. 

Advertisement

किसने किया कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन?
हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नया वीडियो शेयर किया था. ये BTS वीडियो था, जिसमें कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह मस्ती करते दिख रहे थे. हांलाकि, कपिल को ये नहीं पता था कि अर्चना पूरन सिंह वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी. वीडियो शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बताया कि कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने किया है. 

इतना सब जान लिया. अब ये ध्यान रखियेगा कि आज शाम 8 बजे से सोनी टीवी पर आयेगा. देखना मत भूलियेगा. 

 

Advertisement
Advertisement