काफी समय से बातें चल रही थीं कि कपिल शर्मा का शो आने वाला है. शो के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर काफी माहौल भी बना रखा था. आखिरकार वो लम्हा भी आ गया जब कपिल शर्मा शो का नया सीजन ऑन एयर हो गया. शो की ओपनिंग सबके चहेते अक्षय कुमार ने की. अक्षय ने अपने मस्तमौला अंदाज से समा बांधने की पूरी कोशिश की. आइये जानते हैं नये चेहरों के साथ लौटा कपिल शर्मा कैसा रहा?
अक्षय कुमार से हुई शुरुआत
अक्षय कुमार और कपिल शर्मा शो का खास कनेक्शन बन चुका है. हर साल अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं. इसलिये फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में उनका कपिल शर्मा शो पर आना-जाना लगा रहता है. इसलिये शायद ही कोई अक्षय कुमार से बेहतर शो की ओपनिंग कर पाता. लंबे समय बाद अक्षय कुमार और कपिल शर्मा को एक मंच पर देख कर अच्छा लगता है.
अक्षय कपिल शर्मा यानी गप्पू से लोगों मिलवाते हैं. ये भी बताते हैं कि गप्पू अपनी बीवी को भूल चुका है. मजाक में बाबा. इस गंभीरता से नहीं लेना. इसके बाद शो के नये और पुराने कलाकारों से मिलवाया जाता है. अब गप्पू (कपिल शर्मा) का परिवार बढ़ा हो चुका है. गप्पू की फैमिली में उसके सास-ससुर, साले और नई पड़ोसन आ चुकी है. सभी कलाकारों के बारे में भी विस्तार से बताते हैं.
शो में आये नये कलाकार
सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा से सब परिचत हैं. पर इनके अलावा शो में सृष्टि रोड़े, इश्तियाक खान, गौरव दुबे भी नजर आये. सृष्टि रोड़े कपिल के मोहल्ले की रौनक यानी गजल बन कर आई हैं. वहीं इश्तियाक खान गप्पू के ससुर का रोल अदा कर रहे हैं. गौरव दुबे ने गप्पू की सास बन कर सबको एंटरटेन किया. पहले एपिसोड में सभी नये चेहरों ने अपने किरदारों से दर्शकों को एंटरटेन करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सच कहें तो जरा सी हंसी नहीं आई.
कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है, लेकिन नये सीजन में कॉमेडी दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. हां, कीकू शारदा 'गुड़िया लॉन्ड्री वाली' के रोल में लोगों को हंसाने में कामयाब रहे, लेकिन शो देखते हुए पुराने चेहरों और बेहतरीन पंच की कमी खलेगी.
अक्षय ने लगाया कॉमेडी का तड़का
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार कठपुतली स्टारकास्ट के साथ फिल्म का प्रमोशन करते दिखे. अक्षय के जोक्स पर आपको हंसी आती है, जो कि आना लाजमी है. अक्षय कुमार की बातों में लोगों को हंसाने का सेंस होता है. शायद वो इतने सालों से कॉमेडी मूवीज जो करते आ रहे हैं. खैर, कठपुतली स्टार्स से बाचतीत करते हुए कपिल शर्मा ने सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर भी कमेंट किया, जिससे सुनने के बाद फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शांत हो जाती है. मतलब कभी-कभी कपिल इतना हैवी मजाक कर जाते हैं कि सामने वालो की बोलती ही बंद कर देते हैं.
कपिल शर्मा के नये सीजन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन शो का कॉन्सेप्ट वही पुराना लगा. नये कलाकारों के अलावा कुछ नयापन नहीं था. ऐसा लग रहा था कि कपिल लाफ्टर का डबलडोज लेकर हाजिर होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. अगर आप कपिल शर्मा शो फॉलो करते हैं, तो पहला एपिसोड निराश करने वाला है. बाकी आगे देखते हैं कि कपिल का शो क्या नया कमाल करता है. उम्मीद पर दुनिया कायम है. हमें भी उम्मीद है कि शो आगे कुछ नया कर सकता है.