scorecardresearch
 

Kapil Sharma का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, बदला हेयर स्टाइल-बनाई बॉडी, The Kapil Sharma Show में नए लुक से जीतेंगे फैंस के दिल

कपिल शर्मा अपने शो के नए सीजन में नए लुक से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कपिल ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. हेयर स्टाइल से लेकर, शेव और फिटनेस तक पर कॉमेडियन ने कड़ी मेहनत की है. आपने अगर अब तक कपिल का लुक नहीं देखा तो जल्दी से देख लीजिए.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

The Kapil Sharma Show: अनलिमिटेड फन और हंसने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बहुत जल्द कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. द कपिल शर्मा शो नए चहरों के साथ वापसी कर रहा है. कपिल ने भी नए सीजन में फैंस को अपने नए लुक से इंप्रेस करने की पूरी तैयारी कर ली है. 

Advertisement

गजब का है कपिल का नया लुक

कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा अपने शो के नए सीजन में नए लुक से फैंस के दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कपिल ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. यकीन मानिए कपिल को नए लुक में देखकर आप हॉट कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

जी हां, कपिल शर्मा ने अपने शो के नए सीजन के लिए अपने लुक में जबरदस्त बदलाव किए हैं. हेयर स्टाइल से लेकर, शेव और फिटनेस तक पर कॉमेडियन ने कड़ी मेहनत की है. कपिल का नया हेयर स्टाइल सुपर कूल है. कपिल फुल ऑन स्वैग में दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक जींस और ब्लैक टीशर्ट को कपिल ने व्हाइट ब्लेजर के साथ टीम अप किया है. बड़े और फंकी सनग्लासेस कपिल के लुक में चार्म एड कर रहे हैं. यकीन मानिय कपिल इस लुक में सुपर हैंडसम लग रहे हैं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

फिट हुए कपिल

आप अगर कपिल की तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो जान जाएंगे कि उन्होंने सिर्फ अपने लुक पर ही नहीं, बल्कि अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है. कपिल पहले ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना वेट भी कम किया है. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में कपिल अपने नए लुक और फिटनेस से फैंस को वाकई में क्रेजी करने वाले हैं. सबसे खास बात ये है कि कपिल के इस लुक को उनकी डार्लिंग वाइफ गिन्नी चतरथ ने स्टाइल किया है. कपिल का ये लुक वाकई में सुपर कूल है. 

द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की बात करें तो इस शो में आपको कई नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं. शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर ही आएगा. एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा. कपिल शर्मा अपने पंचेज से ऑडियन्स को खूब गुदगुदाएंगे. तो बताइए आप तैयार है ना कपिल और उनकी पूरी टीम का एक बार फिर से स्वागत करने के लिए...?

 

Advertisement
Advertisement