जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के आने वाले शो के प्रोमो को अब तक 10 लाख लोग देख चुके हैं. 'द कपिल शर्मा शो' नाम से आने वाला यह शो 23 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर शुरू होगा.
इसमें कपिल के साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर , नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार होंगे. ये सभी कलाकार 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से जुड़े रह चुके हैं.
TKSS Promo 1 Million Hits 👏👏👏
— Kapil Sharma Show (@TheKapilShow) March 4, 2016
Congratulations @KapilSharmaK9 and Team.@preeti_simoes @SonyTV pic.twitter.com/cZaIkhRMED
कपिल का कहना है कि उनका मकसद खुशियां फैलाना है और उन्हें उम्मीद है कि यह शो पहले वाले शो (कामेडी नाइट्स विद कपिल ) की ही तरह लोगों को एंटरटेन करेगा. शो के पहले एपिसोड की शूटिंग दिल्ली में दर्शकों के साथ लाइव होगी.
कपिल ने कहा, 'जिस तरह का प्यार भारत ने हमें दिया है, इससे मैं और मेरी टीम बहुत खुश हैं. हमारा मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट लाना है और 'द कपिल शर्मा शो ' के साथ हम यही करना चाहेंगे.'
यहां देखें कपिल शर्मा के नए शो का प्रोमो :