scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो पर आ रही हैं आज तक की न्यूज एंकर्स, प्रोमो हुआ वायरल

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है. प्रोमो में कपिल, आजतक न्यूज चैनल की स्टार एंकर्स श्वेता सिंह, अंजना ओम कश्यप और चित्रा त्रिपाठी का वेलकम करते दिखे. साथ ही उन्होंने स्टार एंकर्स से ऐसा सवाल किया कि सुनकर हंसी रोकना मुश्किल है.

Advertisement
X
श्वेता सिंह, कपिल शर्मा
श्वेता सिंह, कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. कपिल शर्मा शो पर न्यूज चैनल आज तक की स्टार एंकर्स शिरकत करने वाली हैं. इसके अलावा कपिल के शो पर सेलिब्रिट क्रिकेट लीग के खिलाड़ी भी कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं. चलिए देखते हैं कि कपिल नए एपिसोड में सेलिब्रिटी एंकर्स और क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों के साथ मिलकर कौन सा धमाल कर रहे हैं.

Advertisement

स्टार एंकर्स संग कपिल की मस्ती
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है. प्रोमो में कपिल, न्यूज एंकर्स श्वेता सिंह, अंजना ओम कश्यप और चित्रा त्रिपाठी का वेलकम करते दिखे. इसके बाद उन्हें सेलिब्रिट क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों का स्वागत करते भी देखा गया. हमेशा की तरह कपिल ने मेहमानों के आते ही उनके साथ मस्ती-मजाक करना शुरू कर दिया. 

न्यूज एंकर्स श्वेता सिंह, अंजना ओम कश्यप और चित्रा त्रिपाठी को देख कर कपिल शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तीनों स्टार एंकर्स से सवाल करते हुए कहते हैं, 'जैसे आप अपना न्यूज प्रोग्राम शुरू करती हैं, उससे पहले जितना टाइम तैयार में होने लगाती हैं, उतना ही आज लगाया है. या फिर मुझसे मिलने की खुशी में थोड़ा ज्यादा टाइम लगा दिया.' कपिल का मजेदार सवाल सुनकर श्वेता सिंह, अंजना ओम कश्यप और चित्रा त्रिपाठी तीनों एंकर्स की हंसी छूट जाती है.

Advertisement
 

सेलिब्रिटी खिलाड़ियों के लिए मजे
प्रोमो में कपिल शर्मा सभी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों के मजे लेते दिखे. कपिल शो पर सोनू सोदू, सोहेल खान, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और सुधीर बाबू के साथ मस्ती करते हुए कहते हैं, 'मैं सबसे पहले ये पूछना चाहता हूं. आप सब अपनी-अपनी गाड़ियों से आए हैं, या फिर ये सोच लिया कि सोनू सूद अपनी गाड़ी से घर छोड़ देंगे.' 

कपिल शर्मा का प्रोमो सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट हाई हो गया है और हर कोई शो देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है. सोचिए जब चंद मिनट का प्रोमो इतने कमाल का है, तो पूरे एपिसोड में कितना धमाल होगा. 

 

Advertisement
Advertisement