scorecardresearch
 

TKSS: भारती को गोद में उठाकर घूमे राजकुमार, नुसरत संग कपिल का फ्लर्ट

प्रोमो में हंसी के ठहाके देखे जा सकते हैं. सबसे पहले तो कप‍िल शर्मा और टीम डांस करते हुए दोनों का स्वागत करते हैं. इस बीच भारती, राजकुमार को ठुमके से गिरा देती हैं. कप‍िल, नुसरत से फ्लर्ट के साथ-साथ मजाक भी करते हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव-नुसरत भरूचा
राजकुमार राव-नुसरत भरूचा

द कप‍िल शर्मा शो में इस बार फिल्म छलांग के लीड एक्टर्स राजकुमार राव और नुसरत भरूचा नजर आएंगे. दोनों के साथ शो में खूब धमा चौकड़ी होने वाली है. शो के अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें राजकुमार कॉमेड‍ियन भारती सिंह को गोद में उठाकर घूमते नजर आ रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स कप‍िल शर्मा शो में पहुंचे थे. 

Advertisement

प्रोमो में हंसी के ठहाके देखे जा सकते हैं. सबसे पहले तो कप‍िल शर्मा और टीम डांस करते हुए दोनों का स्वागत करते हैं. इस बीच भारती, राजकुमार को ठुमके से गिरा देती हैं. कप‍िल, नुसरत से फ्लर्ट के साथ-साथ मजाक भी करते हैं. वे नुसरत को कहते हैं- आपके गले में जो नेकपीस है वो बहुत खूबसूरत है. नुसरत थैंक्यू कहती ही हैं कि फिर कप‍िल पूछते हैं कि ये गले में पहना है या फिर फंसा हुआ है. ऐसे ही फिर कप‍िल, राजकुमार के खाने के शौक को लेकर भी बात करते हैं. 

राजकुमार ने भारती को गोद में उठाया 

इसी बीच भारती की एंट्री होती है और राजकुमार उन्हें गोद में उठाकर घूमते हैं. भारती नुसरत से कहती हैं- मैं भी बड़ी होकर टॉप की एक्टर बनना चाहती थी. इसपर कप‍िल उनसे पूछते हैं- फिर बनी क्यों नहीं. इसपर भारती जवाब देती हैं- बड़ी हुई कहां चौड़ी हो गई. स्कूल में राजकुमार और नुसरत के बोर‍िंग क्लासेज को लेकर भी कप‍िल खूब मस्ती करते हैं. 

Advertisement

छलांग में राजकुमार ने नि‍भाया है ये रोल  

बता दें कि हंसल मेहता द्वारा निर्देश‍ित फिल्म छलांग 13 नवंबर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म हर‍ियाणा बैकग्राउंड में बनी है. इसमें राजकुमार एक पीटी टीचर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. नुसरत भी फिल्म में शानदार हर‍ियाणवी बोलती नजर आएंगी.

 
 

Advertisement
Advertisement