टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी मनोरंजक माना जाता है. इसके चाहने वाले देश-दुनिया के हर कोने में मिलेंगे. हर हफ्ते कपिल शर्मा का यह शो टीआरपी में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है. कपिल के शो में जो हंसी के ठहाके लगाए जाते हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडियन्स के बीच यह शो कितना पसंद किया जाता है. वीकेंड पर इस बार रूमी जाफरी, सतीश कौशिक और अनु कपूर की तीकड़ी नजर आने वाली है. मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें तीनों ही 'अफ्लातून कलाकारों की टोली' नजर आ रही है.
वीडियो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा के शो में ये तीनों कलाकार, शो में मौजूदा कॉमेडियन्स के साथ ठहाके लगाते नजर आएंगे. कृष्णा अभिषेक, हमेशा की तरह सपने के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं, सतीश कौशिक, अर्चना पूरन सिंह को फ्लाइंग किस करते नजर आएंगे. सतीश कौशिक, खुलकर अर्चना से प्यार का इजहार करते दिखाई देंगे, वह भी परमीत (अर्चना के पति) के बिना डर के.
Tension ko maarne goli, iss weekend aa rahi hai @annukapoor_ , #RumiJaffery aur @satishkaushik2 jaise aflatoon kalakaaron ki toli! ♥️ Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/HUfbY52RGa
— sonytv (@SonyTV) March 29, 2022
नहीं हो रहा आपका फेवरेट The Kapil Sharma Show ऑफएयर, सामने आई नई जानकारी
इसके बाद कपिल शर्मा, सतीश कौशिक के वजन का मजाक उड़ाते हुए कहते नजर आएंगे कि इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी बैंक से छह-सात करोड़ रुपये लेकर भागे हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा, अनु कपूर की याद्दाश्त की तारीफ भी करते दिखाई देंगे. कपिल इस बात में ज्यादा दिलचस्पी रखते नजर आएंगे कि आखिर अनु कपूर कौन से बादाम खाते हैं, जिसकी वजह से उनकी इतनी अच्छी याद्दाश्त है.
Sumona Chakravarti ने छोड़ा Kapil Sharma शो? नए शो का प्रोमो कर रहा इशारा
जब सपना उर्फ कृष्णा अभिषेक की एंट्री होगी तो वह तीनों के स्वागत में कहते नजर आएंगे कि आज इंडस्ट्री के तीन पिलर यहां आए हैं, इनके लिए जोरदार तालियां हो जाएं, लेकिन इसमें भी सपना का एक पंच होता है, जिसपर ठहाके लगाते हैं. कपिल के शो में देखा जा सकता है कि अब वह अपने एपिसोड्स फुल ऑडियन्स की मौजूदगी में शूट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का नए मेहमानों संग वीडियो खूब देखा जा रहा है.