scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह से सतीश कौश‍िक ने किया प्यार का इजहार

कपिल शर्मा के शो में ये तीनों कलाकार, शो में मौजूदा कॉमेडियन्स के साथ ठहाके लगाते नजर आएंगे. कृष्णा अभिषेक, हमेशा की तरह सपने के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं, सतीश कौशिक, अर्चना पूरन सिंह को फ्लाइंग किस करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो पर आने वाले हैं तीन दिग्गज कलाकार
  • रूमी जाफरी, अनु कपूर, सतीश कौशिक है उनका नाम
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी मनोरंजक माना जाता है. इसके चाहने वाले देश-दुनिया के हर कोने में मिलेंगे. हर हफ्ते कपिल शर्मा का यह शो टीआरपी में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है. कपिल के शो में जो हंसी के ठहाके लगाए जाते हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडियन्स के बीच यह शो कितना पसंद किया जाता है. वीकेंड पर इस बार रूमी जाफरी, सतीश कौशिक और अनु कपूर की तीकड़ी नजर आने वाली है. मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें तीनों ही 'अफ्लातून कलाकारों की टोली' नजर आ रही है. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा के शो में ये तीनों कलाकार, शो में मौजूदा कॉमेडियन्स के साथ ठहाके लगाते नजर आएंगे. कृष्णा अभिषेक, हमेशा की तरह सपने के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं, सतीश कौशिक, अर्चना पूरन सिंह को फ्लाइंग किस करते नजर आएंगे. सतीश कौशिक, खुलकर अर्चना से प्यार का इजहार करते दिखाई देंगे, वह भी परमीत (अर्चना के पति) के बिना डर के. 

नहीं हो रहा आपका फेवरेट The Kapil Sharma Show ऑफएयर, सामने आई नई जानकारी

इसके बाद कपिल शर्मा, सतीश कौशिक के वजन का मजाक उड़ाते हुए कहते नजर आएंगे कि इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी बैंक से छह-सात करोड़ रुपये लेकर भागे हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा, अनु कपूर की याद्दाश्त की तारीफ भी करते दिखाई देंगे. कपिल इस बात में ज्यादा दिलचस्पी रखते नजर आएंगे कि आखिर अनु कपूर कौन से बादाम खाते हैं, जिसकी वजह से उनकी इतनी अच्छी याद्दाश्त है. 

Advertisement

Sumona Chakravarti ने छोड़ा Kapil Sharma शो? नए शो का प्रोमो कर रहा इशारा

जब सपना उर्फ कृष्णा अभिषेक की एंट्री होगी तो वह तीनों के स्वागत में कहते नजर आएंगे कि आज इंडस्ट्री के तीन पिलर यहां आए हैं, इनके लिए जोरदार तालियां हो जाएं, लेकिन इसमें भी सपना का एक पंच होता है, जिसपर ठहाके लगाते हैं. कपिल के शो में देखा जा सकता है कि अब वह अपने एपिसोड्स फुल ऑडियन्स की मौजूदगी में शूट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का नए मेहमानों संग वीडियो खूब देखा जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement