scorecardresearch
 

पैर छूने आगे बढ़ रहे थे कपिल शर्मा, सलमान ने लपक कर लगा लिया गले

Comedy King Kapil Sharma के शो में शन‍िवार रात को Salman Khan अपने दोनों भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ पहुंचें. खान भाइयों की त‍िकड़ी का स्वागत कप‍िल शर्मा ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया.

Advertisement
X
सलमान खान के साथ कप‍िल शर्मा
सलमान खान के साथ कप‍िल शर्मा

Advertisement

The Kapil Sharma Show कॉमेडी क‍िंग कप‍िल शर्मा के शो में शन‍िवार रात को सलमान खान अपने दोनों भाइयों सोहेल खान और अरबाज खान के साथ पहुंचें. खान भाइयों की त‍िकड़ी का कप‍िल शर्मा ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लेकिन जैसे ही सलमान की स्टेज पर एंट्री हुई कप‍िल शर्मा ने उनके पैर छूने चाहे, मगर सलमान खान ने उन्हें गले से लगा ल‍िया. सलमान खान और कपिल शर्मा का ये अंदाज दोस्ताना फैंस को भी काफी पसंद आया.

कप‍िल शर्मा ने एक बार फिर पूरे जोश के साथ टेलीव‍िजन पर वापसी कर दी है. कॉमेडी किंग के ल‍िए टेलीव‍िजन पर दोबारा वापसी करना एक बड़ा मौका है क्योंकि इसके पहले आया उनका गेम शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. इस बार कप‍िल की वापसी के पीछे बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का हाथ है. इस बात का खुलासा भी शो में शन‍िवार रात हुआ. दरअसल, कप‍िल शर्मा ने शो के दौरान बताया कि सलमान खान द कप‍िल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. वहीं एक फैन के सवाल पर सलमान खान ने कहा, मैंने कप‍िल के शो के साथ टेलीव‍िजन पर बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की है. आगे देखते हैं क्या होगा. वैसे मेरे ल‍िए ये नई शुरुआत है.

Advertisement

View this post on Instagram

Watch “Salim khan & sons” tonight 9:30 pm in #tkss @SonyTV thank u @luvsalimkhan sahib @BeingSalmanKhan bhai @arbaazSkhan bhai n @SohailKhan bhai. U guys made it very special n memorable with ur presence. Salim sahib u were amazing.Warning:- don’t miss it 🤗 love u all 😘

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Aakhir kya kar rahe hain Sohail? a) Kapil ki ghadi utaar rahe hain b) Kapil ka pulse check kar rahe hain c) Apna ek kissa bata rahe hain @KapilSharma @BeingSalmanKhan @sohailkhanofficial @arbaazSkhan #TheKapilSharmaShow

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

शो के दौरान कप‍िल शर्मा के लतीफों पर खान बद्रर्स ने जमकर मस्ती की. वैसे शो का फॉर्मेट भले ही पुराना हो लेकिन कप‍िल की वापसी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. रविवार रात का एप‍िसोड बेहद खास होने वाला है. शो में खान त‍िकड़ी के साथ सलीम खान अपने बच्चों की सारी पोल खोलते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement