scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: पानी-पूरी खाकर एसिडिटी होती या लिक्विडिटी? सुनकर हंसी नहीं रोक सके शार्क्स

द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आता है. पर इस वीकेंड शो पर शार्क्स टैंक इंडिया के जज आ रहे हैं. शो का प्रोमो आ चुका है, जो कि काफी मजेदार है. प्रोमो में कीकू शारदा सभी शार्क्स संग मस्ती करते दिख रहे हैं.

Advertisement
X

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. या यूं कहें कि कपिल शर्मा के शो पर खुशी का मुनाफा और दुख का घाटा होने वाला है. इतना बताने के बाद आप समझ गए होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. अगर नहीं समझ पाए हैं, तो हम ही बता देते हैं कि कपिल शर्मा शो पर शार्क टैंक इंडिया के जज लाफ्टर डील करने आ रहे हैं. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो पर पहुंचे शार्क्स 
द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आता है. पर इस वीकेंड शो पर शार्क्स टैंक इंडिया के जज आ रहे हैं. शो का प्रोमो आ चुका है. प्रोमो में कीकू शारदा  शार्क्स अनुपम मित्तल, पीयूस बंसल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर संग मस्ती करते दिख रहे हैं. कीकू शारदा की कॉमेडी ने सभी शार्क्स को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है. 

प्रोमो में कीकू शारदा मंच पर मौजूद शार्क्स से कहते हैं, ये जो आप लोग डील करते हैं, तो कभी-कभी जब आप लोगों को पानी-पूरी खाकर पेट खराब होता है. तो आपको एसिडिटी होता या लिक्विडिटी होता है. कीकू शारदा का मजेदार जोक सुनने के बाद अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और कपिल शर्मा तीनों ही ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. 

Advertisement

शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया,  मुनाफा और दुख का होगा घाटा, क्योंकि मंच पर आने वाले हैं  #SharkTankIndia के बेहतरीन शार्क्स!

फैंस हुए एक्साइटेड 
वैसे तो कपिल शर्मा शो का हर एपिसोड ही काफी मजेदार होता है. पर इस बार की बात ही अलग है. द कपिल शर्मा शो पर रोज करोड़ों की डील करने वाले शार्क्स आ रहे हैं. ऐसे में शार्क्स और कपिल शर्मा का मस्ती-मजाक देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है. 

द कपिल शर्मा शो का प्रोमो देख लिया. कीकू शारदा के जोक पर हंस भी लिए. अब कपिल शर्मा शो केमअपकमिंग एपिसोड में अपने फेवरेट शार्क्स को देखने के लिए तैयार हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement