scorecardresearch
 

Exclusive : सुमोना ने नहीं छोड़ा है कपिल शर्मा शो, नए अवतार में सरप्राइज देने का प्लान

कपिल शर्मा शो की शूटिंग की शुरूआत हो चुकी है. पहले दिन गेस्ट के रूप में अजय देवगन, नोरा फतेही और शरद केलकर पहुंचे थे. शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि आखिर कैसी रही पहले दिन की शूटिंग.

Advertisement
X
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं छोड़ा है सुमोना ने द कपिल शर्मा शो
  • शो में सुमोना होंगी एक नए अवतार में
  • जज अर्चना पूरन सिंह ने किया खुलासा

एक लंबे समय से फैंस द कपिल शर्मा शो के वापसी का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों ही कपिल शर्मा और उनकी टीम ने प्रोमो शूट कर इसकी शुरूआत होने की खबर दी थी. 

Advertisement

अब शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बता दें पहले दिन शो की शुरुआत लगभग 14 घंटे चली. इस शो के पहले गेस्ट कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन, नोरा फतेही और शरद केलकर थे. 

लगभग 13 घंटे चली शूटिंग

शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने आजतक को बताया,'पहले दिन की शूटिंग का एक्सपीरियंस जबरदस्त रहा. पूरी टीम उत्साह में वक्त से पहले पहुंच गई थी. मैं तो सुबह सात बजे ही सेट पर पहुंच गई थी. शाम सात बजे घर वापस लौटी हूं. बहुत थकी हुई हूं लेकिन एक्सपीरियंस जबरदस्त था.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

टीम के साथ पहुंचे थे अजग देवगन

अर्चना बताती हैं, 'पहले दिन अजय देवगन, नोरा फतेही और शरद केलकर गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. शूटिंग की शुरूआत बहुत ही जोर-शोर से शुरू हुई है और हम पूरे जोश के साथ वापसी करने वाले हैं.'

Advertisement

सुमोना हैं शो का हिस्सा, दिखेगा नया अवतार

पिछले कुछ समय से शो में सुमोना के नहीं होने की खबर ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थी. बता दें, प्रोमो के दौरान सुमोना नहीं थीं, तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि क्रिएटिव मतभेद की वजह से सुमोना ने शो से किनारा कर लिया है. ऐसे में सुमोना के बगैर शूटिंग के एक्सपीरियंस पर अर्चना कहती हैं, 'अगर आपको लगता है कि सुमोना शो में नहीं है, तो आपको जल्द ही सरप्राइज मिलने वाला है. शो में सुमोना हैं लेकिन उनका अवतार बहुत ही अलग होगा, पर हमारे लिए वही प्यारी सुमोना ही होंगी.'

ज्यादा बदल कर रिस्क नहीं लेना 
शो के नए मेंबर के जुड़ने पर अर्चना कहती हैं, 'फिलहाल शो में सुदेश लाहरी की एंट्री ही हुई है. बाकी पूरी टीम पुरानी है. इन्हीं में आपको नयापन दिखेगा. शो पर सेट नया है. देखिए ज्यादा एक्स्पेरिमेंट नहीं किया गया है क्योंकि एक चीज जो सालों से लोगों के दिलों पर है, अगर उसके साथ ज्यादा छेड़छाड़ हो, तो उसके दिल से हटने के चांसेस भी ज्यादा हो जाते हैं. उसमें उतना ही एक्सपेरिमेंट किया गया है, जितना लोग एक्सेप्ट कर सकें. ज्यादा चेंज लाना भी जायज नहीं है. इसमें आपको कपिल शर्मा की फैमिली एक्सटेंशन दिखेगा. सेट पर आपको बैकग्राउंड थोड़ा नया दिखेगा.'

Advertisement
Advertisement