The Kapil Sharma Show Latest Teaser कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने चर्चित प्रोग्राम "द कपिल शर्मा शो" से टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. 29 दिसंबर से रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर आने जा रहे शो के कई टीजर अब तक सामने आए हैं. सोमवार को भी शो का नया टीजर जारी किया गया है. चंदन प्रभाकर चायवाला, कपिल शर्मा के आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कपिल शर्मा के शो के नए प्रोमो में बताया जा रहा है कि शो में सबसे पहले मेहमान बनकर आने वाले हैं रणवीर सिंह. रणवीर संग चंदन और नवजोत सिंह सिद्धू स्टेज पर कपिल के आस-पास नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. चंदन, यह घोषणा करते भी दिखते हैं कि कपिल, दीपिका पादुकोण के भाई हैं.
Kapil ke liye farmaya Chandan ne aisa sher ki chhaa gayi hassi manch par! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, 29 Dec se, har Sat-Sun, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward pic.twitter.com/V2gQG0c6b5
— Sony TV (@SonyTV) December 24, 2018
Aakhir Kapil Sharma ek saal se kya kar rahe the? Jaaniye #TheKapilSharmaShow mein! Shuru ho raha hai 29 December se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. @ranveerofficial @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao pic.twitter.com/PQL8WVbKr5
— Sony TV (@SonyTV) December 18, 2018
बता दें कि बीते शो में कपिल शर्मा ने सरेआम ऐलान कर रखा था कि वो दीपिका के सबसे बड़े फैन हैं. लेकिन इस बार शो की शुरुआत से पहले दीपिका की शादी हो चुकी है और अब बतौर गेस्ट उनके पति रणवीर सिंह, अपनी सिंबा की टीम लेकर पहुंचने वाले हैं. इसी बात पर द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम कपिल की फिरकी लेते नजर आ रही है.
वैसे सोमावार को दीपिका और रणवीर, कपिल शर्मा के रिसेप्शन में नजर आए थे. यहां दोनों ने पंजाबी नंबर्स पर जमकर डांस किया.
प्रोग्राम की स्टारकास्ट की बात करें तो शो में चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, रोशेल राव, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड्स में सलमान खान, सलीम खान नजर आने वाले हैं.