scorecardresearch
 

चैनल ने लिया बड़ा फैसला, कपिल का शो अगले महीने होगा बंद

कपिल शर्मा के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक, चैनल 'द कपिल शर्मा शो' को ऑफ एयर करने वाला है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, कंगना रनोट, शाहिद कपूर
कपिल शर्मा, कंगना रनोट, शाहिद कपूर

Advertisement

कपिल शर्मा के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक, चैनल 'द कपिल शर्मा शो' को ऑफ एयर करने वाला है.

सोनी टीवी ने हाल ही में 'पहरेदार पिया की' को अचानक बंद कर दिया है और सितंबर के लास्ट में वो सुपरहिट रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 2' को लेकर आने वाला है. इस शो के ऑन एयर होने के बाद चैनल कुछ समय के लिए 'द कपिल शर्मा शो' बंद कर देगा. चैनल कपिल को उनके शो में बदलाव करने और हेल्थ को ठीक करने का समय देना चाहता है.

कपिल की 'बुआ' ने भी छोड़ा उनका साथ, कृष्णा अभिषेक के साथ जुड़ीं

एक सूत्र ने Indianexpress को बताया- 8 बजे 'द ड्रामा कंपनी' की जगह 'सुपर डांसर्स' आएगा और 9 बजे 'द ड्रामा कंपनी' टेलिकास्ट किया जाएगा. जब कपिल ठीक होकर वापस आ जाएंगे तब उनके शो को 10 बजे का टाइम दे दिया जाएगा.

Advertisement

पिछले कुछ समय से कपिल सिलेब्स संग शो की शूटिंग कैंसिल करने को लेकर चर्चा में हैं. कपिल ने शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, अजय देवगन, परेश रावल संग शूट कैंसिल किया है. जिससे कई सिलेब्स उनसे नाराज भी हो गए.

लगातार विवादों में फंसे हैं कपिल शर्मा, आजमा सकते हैं ये 5 सूत्री टोटका

कुछ लोगों का कहना है कि कपिल बीमार हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि कपिल देर रात तक पार्टी करते हैं, जिससे वो सुबह समय से उठ नहीं पाते हैं.

सूत्र ने वेबसाइट को बताया- कपिल की तबीयत सच में खराब है और उन्हें ठीक होने के लिए टाइम चाहिए. चैनल कपिल से पल्ला नहीं झाड़ रहा बल्कि उन्हें ठीक होने का समय दे रहा है. चैनल चाहता है कि कपिल ठीक हो जाए और शो में मैजिक लाए. यह समय अच्छा रहेगा, जिससे कंटेंट और बेहतर होकर आएगा.

शो को अलग तरीके से पेश करने के लिए हमें पहले से समय चाहिए था और इसी बहाने हमें समय मिल भी गया. 'द ड्रामा कंपनी' एक निश्चित समय के लिए है और अगर इसका सीजन 2 नहीं आया तो कपिल के शो को 10 बजे का समय भी मिल सकता है.

 

Advertisement
Advertisement