टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो जल्द ही वापसी कर सकता है. कृष्णा अभिषेक ने शो के कमबैक को लेकर हिंट भी दिया है. कृष्णा ने भारती सिंह, कीकू शारदा संग सेल्फी फोटो इंस्टा पर शेर की थी. जिसे देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो वापसी करने वाला है.
जल्द लौटेगा कपिल का शो
हालांकि अब कृष्णा ने इस फोटो को इंस्टा से डिलीट कर दिया है. उस सेल्फी फोटो में कीकू- भारती और कृष्णा हंसते हुए पोज दे रहे थे. सेल्फी फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा था- जल्द ही वापस आने वाले हैं. हमारी पहली क्रिएटिव मीटिंग. बेहद एक्साइटेड हूं. नया कुछ आने वाला है. कृष्णा ने इस पोस्ट में द कपिल शर्मा शो की ऑडियंस को भी टैग किया था. जिससे साफ इशारा मिलता है कि कपिल शर्मा शो को लेकर ही ये मीटिंग थी. कपिल शर्मा शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. देखना होगा शो कब तक कमबैक करेगा.
राखी सावंत के बाद 'नागिन' बनना चाहती हैं निक्की तंबोली, बोलीं- मैं शो के लिए परफेक्ट हूं
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. उनकी पत्नी गिन्नी ने फरवरी में बेटे को जन्म दिया था. इसी दौरान कपिल ने शो से ब्रेक लिया था. कपिल के एक बेटा और बेटी हैं. कपिल की बेटी की तस्वीरें वायरल होती हैं, लेकिन अभी तक कपल ने बेटे की फोटो शेयर नहीं की है.
रामायण के 'सुमंत' का निधन, राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन संग किया था काम
बात करें द कपिल शर्मा शो की तो पिछले कई सालों से ये दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो की टीआरपी भी अच्छी रहती है, शो को ज्यादातर टॉप 5 में शुमार देखा जाता है. कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह कपिल शर्मा शो के अहम किरदारों में से हैं. फैंस को शो में अभी भी सुनील ग्रोवर की कमी खलती है. बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा था कि अच्छा ऑफर मिलने पर वे और कपिल फिर से साथ जरूर आएंगे. कपिल और सुनील में धीरे धीरे रिश्ते बेहतर होते दिख रहे हैं.