scorecardresearch
 

कप‍िल शर्मा से अनुपम खेर ने पूछा ऐसा सवाल, शरमा गए कॉमेडी किंग

कप‍िल शर्मा शो के अपकमिंग एप‍िसोड में आने वाले हैं इंड‍स्ट्री के सीन‍ियर आर्ट‍िस्ट अनुपम खेर. इसी के साथ होने वाला है कुछ ऐसा जो कप‍िल शर्मा की बोलती भी बंद करा देगा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, अनुपम खेर
कपिल शर्मा, अनुपम खेर

Advertisement

कप‍िल शर्मा शो में आने वाले एप‍िसोड में शन‍िवार को इंड‍स्ट्री के सीन‍ियर आर्ट‍िस्ट अनुपम खेर आने वाले हैं. इसी के साथ होने वाला है कुछ ऐसा जो कप‍िल शर्मा की बोलती भी बंद करा देगा. सोनी टीवी के ऑफ‍िश‍ियल अकाउंट से शो का प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में कप‍िल शर्मा, अनुपम खेर का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अनुपम ने आते ही कपि‍ल से ऐसे सवाल किए कि कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा की बोलती बंद हो जाती है.

दरअसल, अनुपम खेर ने जैसे ही शो में एंट्री की कपिल अनुपम खेर का स्वागत करते हैं. इसके बाद अनुपम खेर कहते हैं कि कपिल का जो बच्चा होगा या बच्ची होगी, वह बहुत नॉटी होने वाला है या वाली है. इसके बाद अनुपम कपिल से उनके पिता बनने को लेकर सवाल पूछते हैं. अनुपम सवाल करते हैं, ‘आपके शो में मैं आपसे (कपिल) पूछना चाहता हूं कि ऐसी कोई खबर है?’

Advertisement

अनुपम के सवाल का कपिल जवाब नहीं दे पाते हैं. अनुपम कई बार कपिल से पूछते हैं कि खबर क्या है? अनुपम के इस सवाल का कपिल जवाब देते हुए कहते हैं कि बस आप सबकी ब्लेसिंग्स चाहिए. ये सुनकर अनुपम कहते हैं कि ब्लेसिंग तो आपकी चाहिए. अनुपम की हाज‍िर जवाबी सुनकर ऑड‍ियंस तो खुशी से झूम उठती है लेकिन कप‍िल शर्मा शरमाते नजर आ रहे हैं.

कप‍िल शर्मा शो में इसके पहले भी स‍िंगर उषा उत्थप ने श‍िरकत की थी. उस वक्त भी एक छोटा बच्चा शो में आया था. ज‍िसे देखकर कप‍िल शर्मा ने कहा, अरे कितनी छोटी ऑड‍ियंस आई है. कप‍िल बच्चे को गोद में उठाकर उसके साथ खेलने लगते हैं. ये देखकर उषा उत्थप कप‍िल को टीज करते हुए कहती हैं ये आपका बच्चा है. उषा उत्थप के सवाल पर कप‍िल कहते हैं नहीं, ऐसा होने में भी 9 महीने लगते हैं.

कप‍िल की हाज‍िर जवाबी तो हर एप‍िसोड में देखने को मिलती है. लेकिन पहली बार अनुपम खेर के सवालों पर कप‍िल शर्मा की बोलती बंद हुई है. वैसे बीते द‍िनों ही ये खबर आ गई थी कि कप‍िल शर्मा के घर जल्द खुशखबरी आने वाली है, उनकी पत्नी गि‍न्नी चतरथ इन द‍िनों प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement
Advertisement