23 अप्रैल से टेलिकास्ट होने जा रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' का नया टीजर रिलीज हुआ है. यह टीजर शो में शामिल होने वाले नए किरदार की ओर इशारा करता है.
इस टीजर में कपिल और अली किसी भाभी जी के बारे में बात कर रहे हैं. अब यह भाभी 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी होंगी या फिर कोई और इसका खुलासा तो पहले एपिसोड में ही होगा.
बता दें कि कपिल के नए शो को अब सिर्फ 22 दिन बाकी हैं और शो के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है. कपिल के शो के पहले टीजर में पूरी टीम ब्लैक सूट में सीक्रेट एजेंट के रूप में दिखाई दे रही थी.
#TheKapilSharmaShow team #CaughtOnSets!@kingaliasgar @kikusharda @WhoSunilGrover @sumona24 @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/FpU9Dd08Nq
— Sony TV (@SonyTV) March 30, 2016
वहीं, अब दूसरे टीजर में अली और कपिल किसी नए किरदार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस टीजर को देखकर यह पता चल रहा है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दादी का किरदार निभाने वाले अली इस बार महिला की भूमिका नहीं निभाएंगे.
Promo 2 !@KapilSharmaK9 #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/0PRpkqT0C3
— Kapil Sharma Show (@TheKapilSShow) March 31, 2016
बता दें कि कपिल के नए शो की शूटिंग आज यानी 1 अप्रैल को दिल्ली में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ दर्शकों के बीच शुरू होगी. इस शो को लेकर फैन्स ना सिर्फ कपिल को देखने के लिए उतावले हैं बल्कि कपिल के पिछले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कलाकार गुत्थी, पलक, दादी और बाकी कलाकरों को भी छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है.