scorecardresearch
 

कपिल ने अपने शो में क्यों कहा कि अब वो फ्लाइट में नहीं बोलते?

सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई के बाद विवादों में आए कपि‍ल शर्मा ने हाल ही अपने शो में कुछ ऐसा किया कि अगर सुनील ने भी इस एपिसोड को देखा होगा तो हंस दिए होंगे...

Advertisement
X
कपि‍ल शर्मा
कपि‍ल शर्मा

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनके शो के स्टार परफॉर्मर रहे सुनील ग्रोवर के झगड़े का किस्सा तो आपको याद ही होगा. इस बात को वैसे तो काफी टाइम हो गया लेकिन हाल ही में कपिल ने शो पर अपनी इस बात का खुद ही मजाक बनाते हुए कहा कि वह अब फ्लाइट में नहीं बोलते.

कपिल के शो में हाल ही में क्रिकेटर सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या और शिखर धवन आए. इस मौके पर एक एक्ट के दौरान फ्लाइट का सीन चल रहा था जिसमें कपिल के शो के एक्टर्स फ्लाइट सीन प्ले कर रहे थे तभी एक सवाल के जवाब में कपिल कहते हैं कि वह अब फ्लाइट में नहीं बोलते.

कपिल संग अपनी लड़ाई पर बोले सुनील, मैं बस तमाशा देख रहा हूं और ये बहुत एंटरटेनिंग है

Advertisement

बता दें कि कपिल ने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा किया था. खबरें तो यहां तक थीं कि कपिल ने सुनील पर जूता फेंका और उन्हें भला-बुरा कहा था. उसी बात को याद करते हुए अब कपिल शर्मा ने अपना खुद ही मजाक अपने शो पर बनाया है.

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा

कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था. उनके जाने बाद से ही इस शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. बीएआरसी की रिपोर्ट की मानें तो 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी रेटेड टॉप 5 टीवी प्रोग्राम्स में भी शामिल नहीं है.

हाल ही में ये सुनने में आ रहा है कि कपिल का शो ऑफ एयर होने वाला था लेकिन फिलहाल सलमान खान ने ऐसा होने से रोक दिया है. तो आखिर क्या मदद की सल्लू मियां ने कपिल की?

टल गया है सलमान का शो
दरअसल सोनी चैनल पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'दस का दम' प्रसारित होने वाला था. लेकिन फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' में काफी व्यस्त नजर आ रहें हैं, जिसके चलते उनका शो अगले दो महीने के लिए पोस्ट-पोन कर दिया गया है. और इसी वजह से कपिल शर्मा का शो अगले दो महीने और प्रसारित किया जायेगा.

Advertisement

कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी

अब कपिल तो सल्लू भाई को शुक्रिया करते नहीं थक रहें होंगे! और थकें भी क्यों, आखिर उन्हें अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए दो महीने और जो मिल गए.

Advertisement
Advertisement