कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनके शो के स्टार परफॉर्मर रहे सुनील ग्रोवर के झगड़े का किस्सा तो आपको याद ही होगा. इस बात को वैसे तो काफी टाइम हो गया लेकिन हाल ही में कपिल ने शो पर अपनी इस बात का खुद ही मजाक बनाते हुए कहा कि वह अब फ्लाइट में नहीं बोलते.
कपिल के शो में हाल ही में क्रिकेटर सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या और शिखर धवन आए. इस मौके पर एक एक्ट के दौरान फ्लाइट का सीन चल रहा था जिसमें कपिल के शो के एक्टर्स फ्लाइट सीन प्ले कर रहे थे तभी एक सवाल के जवाब में कपिल कहते हैं कि वह अब फ्लाइट में नहीं बोलते.
कपिल संग अपनी लड़ाई पर बोले सुनील, मैं बस तमाशा देख रहा हूं और ये बहुत एंटरटेनिंग है
बता दें कि कपिल ने इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा किया था. खबरें तो यहां तक थीं कि कपिल ने सुनील पर जूता फेंका और उन्हें भला-बुरा कहा था. उसी बात को याद करते हुए अब कपिल शर्मा ने अपना खुद ही मजाक अपने शो पर बनाया है.
कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा
कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था. उनके जाने बाद से ही इस शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. बीएआरसी की रिपोर्ट की मानें तो 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी रेटेड टॉप 5 टीवी प्रोग्राम्स में भी शामिल नहीं है.
हाल ही में ये सुनने में आ रहा है कि कपिल का शो ऑफ एयर होने वाला था लेकिन फिलहाल सलमान खान ने ऐसा होने से रोक दिया है. तो आखिर क्या मदद की सल्लू मियां ने कपिल की?
टल गया है सलमान का शो
दरअसल सोनी चैनल पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'दस का दम' प्रसारित होने वाला था. लेकिन फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' में काफी व्यस्त नजर आ रहें हैं, जिसके चलते उनका शो अगले दो महीने के लिए पोस्ट-पोन कर दिया गया है. और इसी वजह से कपिल शर्मा का शो अगले दो महीने और प्रसारित किया जायेगा.
कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी
अब कपिल तो सल्लू भाई को शुक्रिया करते नहीं थक रहें होंगे! और थकें भी क्यों, आखिर उन्हें अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए दो महीने और जो मिल गए.