scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम ने शो को कहा अलविदा, जानिए क्या है वजह...

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पिछले सात साल से नैतिक का किरदार निभा रहे करन मेहरा ने शो को अलविदा कह दिया. जानिए क्या है वजह...

Advertisement
X
'नैतिक' और 'अक्षरा'
'नैतिक' और 'अक्षरा'

Advertisement

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले करन मेहरा ने शो से विदाई ले ली. यानी अब वह इस सीरियल में कभी नहीं दिखाई देंगे.

बता दें कि करन पिछले सात साल से इस शो का हिस्सा हैं. दरअसल करन स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते अब सीरियल की शूटिंग जारी नहीं रख सकते. करन की पत्नी के मुताबिक करन को हाई एल्टीट्यूड हेडेक बीमारी से ग्रस्त हैं.

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में करन ने बताया कि हां, यह सच है कि मैं शो छोड़ रहा हूं. अब इस शो में 'नैतिक' नजर नहीं आएगा. ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी इस छोड़ना नहीं चाहता था लेकिन बिगड़ती तबीयत की वजह से मेरे पास शो छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है.

Advertisement
Advertisement