सेलीब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की शूटिंग शुरू हो गयी है. इस बार शो के जजेस में बदलाव किए गये हैं. इस सीजन का नाम 'झलक दिखला जा रीलोडेड' दिया गया है.
इस सीजन में पिछली बार की तरह माधुरी दीक्षित जज की भूमिका में नही दिखेंगी. माधुरी की जगह शो में शाहिद कपूर को बतौर जज शामिल किया गया है. शाहिद कपूर पहली बार किसी टीवी रियलिटी शो को जज करेंगे. रेमो डी सूजा भी इस बार शो का हिस्सा नही होंगे उनकी जगह कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े को जज पैनल में शामिल किया गया है.
करण जौहर के साथ लॉरेन गॉटलिब भी इस बार डांस शो को जज करेंगी. 'झलक दिखला जा' का प्रसारण 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा.