द कपिल शर्मा शो में रविवार 15 सितंबर को द जोया फैक्टर फिल्म के स्टार्स सोनम कपूर और दुलकर सलमान कपिल और उनकी टीम के साथ मस्ती के मूड में नजर आएंगे. शो से पहले चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो के कुछ प्रमोशनल वीडियोज शेयर किए हैं.
दरअसल, सोनम और दुलकर अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन के लिए आए थे. इस शो को रविवार रात टेलीकास्ट जाएगा. इस दौरान कपिल की कॉमेडी फैमिली के साथ दोनों स्टार्स मस्ती मजाक करेंगे. वीडियो में एक्टर कृष्णा अभिषेक, राम-लखन फिल्म में अनिल कपूर के गेटअप से लोगों का मनोरंजन करते दिखेंगे. वहीं कीकू शारदा भी अपने अंग्रेजी टोन में सोनम-दुलकर के साथ फनी मोमेंट्स शेयर करेंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
शो में सोनम कपिल और उनके शो से जुड़ी कई बातों के बारे में बताती नजर आएंगी, जिस पर कपिल को शर्मिंदगी और खुशी दोनों होगी. उन्होंने अपने पापा अनिल कपूर के बर्थडे और कपिल की जिंदगी के एक खास दिन के बीच का कनेक्शन का भी खुलासा किया.
द कपिल शर्मा शो के रविवार का एपिसोड फुल टू एंटरटेनमेंट होने वाला है. शो में दुलकर भी मस्ती करते नजर आएंगे. बात करें द जोया फैक्टर की, तो शो के दौरान स्टार्स ने फिल्म के कुछ खास बातों का जिक्र किया है. सोनम ने बताया कि जिस तरह द जोया फैक्टर में जोया (सोनम कपूर) एक लकी चार्म का किरदार निभा रही हैं, वैसे ही असल जिंदगी में भी उनके पापा अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम को लकी मानते हैं.
Tonight's episode is packed with fun filled moments, and here's a glimpse of the entertainment! Keep watching #TheKapilSharmaShow, tonight at 8 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @sonamakapoor @dulQuer pic.twitter.com/1WfZRyvFgM
— Sony TV (@SonyTV) September 15, 2019
फिल्म द जोया फैक्टर लेखिका अनुजा चौहान की किताब द जोया फैक्टर पर आधारित है. फिल्म में सोनम ने जोया सोलंकी नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है. कहानी कुछ ऐसी है कि जोया खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पिता उसे क्रिकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं. इसकी वजह जोया का जन्मदिन है जो कि 25 जून 1983 को हुआ था. फिल्म में दुलकर सलमान इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन के रूप में नजर आएंगे.Tonight's episode is packed with fun filled moments, and here's a glimpse of the entertainment! Keep watching #TheKapilSharmaShow, tonight at 8 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @sonamakapoor @dulQuer pic.twitter.com/1WfZRyvFgM
— Sony TV (@SonyTV) September 15, 2019