कसौटी जिंदगी की 2 के अनुराग यानि पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबरें हैं. हालांकि पार्थ की एग्जिट पर अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इस बीच अनुराग के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश भी शुरू हो गई है.
पार्थ समथान को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर्स
खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने पार्थ के रोल के लिए एक्टर्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि अनुराग के रोल के लिए प्रोडक्शन ने बरूण सोबती, पर्ल वी पुरी और विवेक दहिया को अप्रोच किया है. तीनों में से एक एक्टर इस रोल के लिए फाइनल किया जा सकता है. इनके अलावा प्रोडक्शन दूसरे नामों पर भी विचार कर रहा है.
पार्थ के शो छोड़ने की जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक, एक्टर अपनी हेल्थ पर फोकस करना चाहते हैं. साथ ही फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. पार्थ के पास कई एक्साइटिंग ऑफर हैं. इसलिए उन्होंने कसौटी को छोड़ने का मन बना लिया है. दूसरी तरफ, पिछले दिनों एरिका फर्नांडिस के भी शो छोड़ने की खबरें थीं. लेकिन मुंबई मिरर को दिए बयान में एरिका ने साफ कहा कि वे अभी भी शो का हिस्सा हैं. एरिका शो में प्रेरणा का रोल निभाती हैं.
रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED, खर्च और आयकर रिटर्न में नहीं मेल
दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर
पिछले दिनों शो में करण पटेल की एंट्री हुई है जो कि मिस्टर बजाज का रोल कर रहे हैं. करण पटेल से पहले ये रोल करण सिंह ग्रोवर ने किया था. कसौटी के कई सितारों ने बीते दिनों अलग अलग वजहों से शो को छोड़ा है. अब पार्थ के एग्जिट की खबरें कितनी सहीं निकलती हैं, इसकी जानकारी बाद में ही मिलेगी.