scorecardresearch
 

क्‍या 'नागिन' को टक्‍कर दे पाएगा आम लोगों का ये शो?

Barc रेटिंग में 19 वें हफ्ते इन पांच सीरियलों का दबदबा रहा. जानिए इस बार कौन सा नया सीरियल टॉप 5 की‍ लिस्‍ट में शा‍मिल हुआ है.

Advertisement
X
टीवी सीरियल 'नागिन'
टीवी सीरियल 'नागिन'

Advertisement

साल के 19वें हफ्ते के लिए आई Barc रेटिंग 'नागिन' टॉप पर रहा है. और टॉप 5 में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने अपनी जगह बनाकर चौथे पर है.

नागिनों का रहा बोलबाला
टीवी की दुनिया में सभी 'इच्छाधारी नागिनों' के आगे झुकते नजर आ रहे है. दरअसल, टीवी सीरियल 'नागिन' की टीआरपी ने एक बार फिर सभी को पीछे छोड़ दिया है.  ये सीरियल दर्शकों को अपनी तरफ खींच कर पहला स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा है.

दर्शकों को भा रही हैं ये मोहब्‍बतें
स्‍टार प्‍लस सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' ने टॉप की रेटिंग में दूसरे नंबर पर जगह बनाई. इस सीरियल में चल रहा प्‍यार और नफरत का खेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. पिछले कुछ एपिसोड में रमन-इशिता और इशिता से उनके परिवार की मुलाकात दिखाई जा चुकी है. अब आगे देखना होगा दर्शकों की कितनी मोहब्‍बत बरसेगी.

Advertisement

डटा हुआ है कुमकुम भाग्‍य
जीटीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्‍य' अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. सीरियल की कहानी में लगातार मिर्च-मसाला जोड़ा जाता रहा है जिसकी वजह से दर्शकों के बीच इस शो का क्रेज कम नहीं हो रहा है.

कलर्स के पर छाया इंडियाज गॉट टैलेंट
आजकल टीवी रिएल्‍टी शो के भरमार है. उसके बावजूद भी दर्शक इंडियाज गॉट टैलेंट को खूब पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते की बार्क रेटिंग में टॉप 5 में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने जगह बना ली है.

अभी भी जोधा अकबर है टॉप पर
जी टीवी पर प्रसारित हो चुके जोधा-अकबर टीवी शो को अब जी अनमोल चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है और हैरानी की बात ये है कि इस टीवी शो ने टीआरपी रैकिंग में सबसे ऊपर जगह बनाई है. दर्शक इस सीरियल को फिर से देखना पसंद कर रहे हैं. जोधा-अकबर के प्‍यार पर बने इस काल्‍पनिक शो को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement