scorecardresearch
 

मिलिए बिग बॉस 14 के हैंडसम बॉयज से, सलमान खान के शो में करेंगे एंटरटेन

बिग बॉस 2020 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो में हर फील्ड के नामी सितारे शिरकत करने वाले हैं. टीवी वर्ल्ड से कौन बिग बॉस में आ रहा है, इसे लेकर फैंस में बड़ी दिलचस्पी होती है.

Advertisement
X

बिग बॉस 2020 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. अभिनेत्री कविता कौशिक के बाद अब बारी है बिग बॉस के नए बॉयज की और ये हैं अभिनेता ऐजाज खान और सिंगर राहुल वैद्य. यानी निशांत मलकानी, रिब्बू मेहरा के साथ शो में टीवी की दुनिया के बॉयज टीम में अब ये होंगे नए मेहमान. बिग बॉस हाउस में म्यूजिक की दुनिया से जान कुमार सानू को मिलेगा राहुल वैद्य का साथ.

Advertisement

कौन हैं एजाज खान?

मुंबई में पले बढ़े एजाज यूं तो पेशे से इंजीनियर हैं लेकिन डांस के शौक ने उन्हें अभिनेता बना दिया. फिल्म तक्षक के एक गाने के साथ 1999 में उन्होंने डेब्यू किया. इसके बाद कई फिल्में जैसे मैंने दिल तुझको दिया, कुछ ना कहो, ज़मीन में काम किया.

लेकिन पहचान मिली एकता कपूर के सीरियल्स से. जैसे कहीं तो होगा और काव्यांजलि. ऐजाज ने ढेर सारे सीरियल्स जैसे क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, केसर और क्या होगा निम्मो का में काम किया है. उन्हें तनु वेड्स मनु में भी काम करने का मौका मिला. कई सीरियल्स के बाद इन दिनों वे वेब सीरीज की दुनिया में सक्रिय हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

. Salfie maine le li aaaj.... . .esp for @niveditabasu who needs to know how’s I looks because ...... #old #age . . . . 1. Wearing #black @nike @nikesportswear #profit . 2. Don’t know about the shorts. 3. Make up and hair - none 4. Photo Cred - me . . ( imma #influenza #influencer ) #gym #selfie #gylfie or #gymfie . . . #tuesday #t #tuesdaymotivation . . . #GoingToTheGym by @babasehgal on #loop .. . . . Before I go to #BorivaliCourt . (mai mujrim nahi hoo. julm ki kaali kitaab me mera naam nahi hai ....shaayad) . . . . #tareek pe tareek. #hashtag pe hashtag. . . . Mai #actor hoo. Mujhe #actorslife jeene do. . . . . #mumbai has #incrediblerickshaws #incredibleindia . . . #CITYOFDREAMS kis kis ne nahi dekha? Haath oopar karke khade ho jao. . . @hotstarspecials @applausesocial @kukunoormovies

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan) on

पर्सनल लाइफ में ऐजाज का अपने सीरियल काव्यांजलि की हीरोइन अनीता हसनंदानी के साथ नाम जुड़ा. रियल लाइफ में काफी बिंदास है ऐजाज और उन्हें पास ढेर सारे किस्से हैं जो बिग बॉस के घर में जजरूर खुलकर सामने आएंगे.

Advertisement

राहुल वैद्य की तगड़ी फैन फॉलोइंग

ऐजाज के साथ शो में दिखेंगे सिंगर राहुल वैद्य. इंडियन आइडल 1 के चर्चित फाइनलिस्ट अब बिग बॉस के घर के नए घरवाले होंगे. मुंबई में पले बढ़े राहुल को इस रियलिटी शो ने नयी पहचान दी भले ही वो जीते नहीं लेकिन ढेर साड़ी लडकियां उनके गुड लुक्स पर मर मिटी. इसके बाद राहुल ने कई गाने गाए, कुछ फिल्मो में कुछ एलबम्स में.

सोनू निगम जैसी आवाज़ और उनके लुक्स की वजह से उनके ढेर सारे फैंस बने. फिर राहुल म्यूजिक का महामुकाबला और कुछ रियलिटी शोज में बतौर जज भी आये. लेकिन प्लेबैक सिंगिंग में कुछ ख़ास मुकाम नहीं बना पाए. खबर आई थी कि राहुल अभिनेत्री दिशा परमार को डेट कर रहे हैं. देखना होगा बिग बॉस में राहुल क्या कमाल दिखाएंगे .


 

Advertisement
Advertisement