scorecardresearch
 

अफसाना खान से मिलिंद गाबा तक, Bigg Boss का हिस्सा बनने के लिए अपनी शादी पोस्टपोन कर चुके हैं ये पंजाबी सिंगर्स

बिग बॉस में आने के लिए कई पंजाबी सिंगर्स ने अपनी जिंदगी की सबसे अहम चीज यानि अपनी शादी को ही पोस्टपोन कर दिया है. आइए जानते हैं उन पंजाबी सिंगर्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी शादी को होल्ड पर रखा.

Advertisement
X
अफसाना खान और मिलिंद गाबा
अफसाना खान और मिलिंद गाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में अफसाना खान नजर आ रही हैं
  • अफसाना अपनी शादी छोड़कर शो में आई हैं
  • शो में शादी करने की अफसाना ने जताई ख्वाहिश

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसने कई सेलेब्स के करियर को एक नई उड़ान दी है. एक्टिंग से लेकर सिंगिंग की दुनिया तक कई ऐसे स्टार्स हैं, जो बिग बॉस में आने का सपना देखते हैं. कई सेलेब्स इसी सपने के साथ शो में एंट्री करते हैं कि यह शो उनके करियर में कामयाबी के नए पंख जोड़ देगा, क्योंकि इस शो ने कई सेलेब्स की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाएं हैं और लोगों के दिलों में उनकी खास जगह भी बनाई है. 

Advertisement

अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि बिग बॉस में आने के लिए कई पंजाबी सिंगर्स ने अपनी जिंदगी की सबसे अहम चीज यानि अपनी शादी को ही पोस्टपोन कर दिया है. आइए जानते हैं उन पंजाबी सिंगर्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी शादी को होल्ड पर रखा.

- अफसाना खान
बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट्स अफसाना खान पंजाब की फेमस सिंगर हैं. लेकिन हिंदी सिनेमा में अफसाना को कम ही लोग जानते थे. तितलियां सॉन्ग हिट होने के बाद अफसाना को सही मायनों में हिंदी सिनेमा में सिंगर के तौर पर पहचान मिली. लेकिन अभी भी अफसाना को बड़ी कामयाबी और पॉपुलैरिटी का इंतजार है, जो उन्हें बिग बॉस से मिल सकती है. 

ऐसे में बिग बॉस का हिस्सा बनकर अपने करियर को एक नई उड़ान देने के लिए अफसाना ने अपनी शादी को पोस्टपोन कर दिया है. अफसाना की शादी इस साल नवंबर में उनके बॉयफ्रेंड से होने वाली है. लेकिन अफसाना शादी को रोक कर बिग बॉस में आई हैं. अफसाना अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद ही शादी करेंगी. हालांकि, अफसाना ने शो में शादी करने की भी ख्वाहिश जाहिर की है. अफसाना ने हाल ही के एपिसोड में कहा कि अगर बिग बॉस उनकी शादी शो में कराएंगे तो वो करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

जब एक चिप्स के पैकेट पर Afsana Khan ने किया गुजारा, बताया कैसे पहुंचीं 'फर्श से अर्श' तक 


- मिलिंद गाबा
 कई सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग गाने वाले पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थे. मिलिंद गाबा ने  बताया था कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट करने के लिए अपनी शादी को पोस्टपोन किया था.  

अपनी लेडी लव से दूर रहने पर इंटरव्यू में मिलिंद ने कहा था- "मेरी उदासी देखी नहीं कितनी थी. दरअसल, नवंबर में हमारी शादी होने वाली थी, लेकिन बिग बॉस की वजह से ही मैंने अपनी शादी टाल दी. अब बड़ी चीजों के होने की उम्मीद करते हैं. मुझे लगता है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. थोड़ा दूर जरूर हो जाएगा. लेकिन उसके बाद जब मिलेंगे तो काफी पास हो जाएंगे."

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

कार्तिक आर्यन से फैन ने पूछा- कैसी है उनकी कार Lamborghini Urus? एक्टर बोले- एवरेज कम देती है 

- हिमांशी खुराना
पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना जब बिग बॉस 13 में आई थीं तो उनकी पहले से ही इंगेजमेंट हो गई थी और वो अपने मंगेतर से शादी करने वाली थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी को होल्ड पर रखकर हिमांशी ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. शो की शुरुआत में हिमांशी कई बार अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करते हुए देखी गई थीं. लेकिन शो के बाद एक इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया था कि उनकी सगाई नहीं हुई थी, हालांकि, वो किसी के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थी. वहीं शो की बात करें तो हिमांशी ने बिग बॉस में अपनी फ्रेंड शेफाली जरीवाला को बताया था कि शो से बाहर निकलते ही वो शादी कर लेंगी.

Advertisement

लेकिन शो में आसिम को हिमांशी से प्यार हो गया था. हिमांशी को भी आसिम दोस्त के रूप में पसंद थे. लेकिन शो से एलिमिनेट होने के बाद हिमांशी को एहसास हुआ कि उन्हें भी आसिम से प्यार हो गया है. इसके बाद हिमांशी ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ दिया था और फैमिली वीक में शो में दोबारा एंट्री करके आसिम से अपने दिल की बात कही थी. हिमांशी और आसिम आज भी एक दूसरे के साथ हैं. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement