scorecardresearch
 

'झलक दिखला जा 9' में इस बार ये जोड़ियां मचाएंगी धूम

डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 9वें सीजन में नजर आने वाले कंटेस्टेंट में से 7 के नाम सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये सितारे...

Advertisement
X
'झलक दिखला जा 9' को जज करेंगी जैकलीन
'झलक दिखला जा 9' को जज करेंगी जैकलीन

Advertisement

कलर्स का डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. इस साल इस शो के जज करण जौहर, गणेश हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस होंगे.

शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी पिछले कई बार की तरह मनीष पॉल की होगी. बता दें कि बीबीसी इस रिएलिटी शो को प्रोड्यूस करता है. इस बार कॉम्पटीशन बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि खबरें आ रही हैं कि इस बार बहुत अच्छे डांसर्स की एंट्री इस शो में होगी.

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की खबर के मुताबिक इन सात कंटेस्टेंट और उनके कोरियोग्राफर पार्टनर्स की एंट्री 'झलक दिखला जा 9' में पक्की है.

1) शक्ति अरोड़ा और सुचित्रा सावंत
2) शांतनु माहेश्वरी और अलीशा सिंह
3) अर्जुन बिजलानी और भावना खंडुजा
4) करिश्मा तन्ना और रजित देव
5) हेली शाह और जय नायर
6) सुरवीन चावला और सनम जौहर
7) नोरा फतेही और कोरनल रोड्रिग्स

Advertisement

खबरें ये भी आ रही हैं कि सलमान यूसुफ खान के डांसिंग स्किल्स को मैच करने के लिए शो के निर्माता किसी विदेशी कोरियोग्राफर को खोज रहे हैं. बता दें कि यह शो जुलाई से कलर्स पर ऑन एयर होगा.

Advertisement
Advertisement