2 सितंबर को टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का आकस्मिक निधन हो गया था. इस खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया था. बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन और सिद्धार्थ शुक्ला 20 सालों से एक दूसरे को जानते थे. वे दोनों दोस्त थे. खास बात ये है कि सिद्धार्थ का आखिरी प्रोजेक्ट विशाल के साथ ही था.
सिद्धार्थ की वजह से बिग बॉस में आए विशाल
विशाल ने ईटाइम्स टीवी से रियलिटी शो में आने से पहले बातचीत की थी. जहां उन्होंने बताया था कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से ही बिग बॉस में आए हैं. विशाल ने कहा- कोई नहीं जानता कि सिद्धार्थ का आखिरी प्रोजेक्ट मेरे साथ था. हमने उड़ीसा में एक हिंदी म्यूजिक वीडियो में काम किया था. शादाब साबरी सिंगर थे. गाने का नाम था जीना जरूरी है क्या. गाने में मैं और सिद्धार्थ भाई थे. अगर सिद्धार्थ जिंदा होता तो शायद वो बिग बॉस 15 में इस गाने को लॉन्च करता और वहां हमारी मुलाकात होती.
Arvind Trivedi Death: रामायण के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का निधन, सेलेब्स ने जताया शोक
''लेकिन मेरी बदकिस्मती है कि वो मेरे साथ नहीं होगा. गाना दो भाईयों के बारे में है जो एक ही लड़की से प्यार करते हैं, फिल्म साजन की तरह. मेरे शो में रहने के दौरान गाना रिलीज हो जाएगा. मुझे दुख है कि भगवान ने सिद्धार्थ को हमसे छीन लिया. अगर वो जिंदा होता तो हम मिलते, मैं उसे गले से लगाता. मेरे बिग बॉस में जाने की एक वजह सिद्धार्थ शुक्ला भी है.''
आसिम रियाज आए थे सीजन 13 में ज्यादा पसंद
विशाल ने बताया कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन में आसिम रियाज काफी पसंद आए थे. ये बात उन्होंने सिद्धार्थ को भी बताई थी. वे बोले- मैं सिद्धार्थ को कहा था कि तुम्हारे सीजन में मुझे आसिम रियाज पसंद आया था क्योंकि उसे कोई नहीं जानता था. वो अंडरडॉग बनकर सामने आया. शुक्ला तो शुक्ला था. लंबी कद काठी, गुड लुकिंग, हैंडसम, फेमस इंसान, लॉजिकल. लेकिन आसिम की कोई पहचान नहीं थी.