शाहरुख खान और काजोल ना केवल ऑनस्क्रीन एक पॉपुलर जोड़ी हैं बल्कि रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त भी हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में काजोल और शाहरुख साल 2007 में मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. इस शो पर काजोल से अटपटा सवाल पूछा गया था जिसके बाद काजोल और शाहरुख ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया था. होस्ट करण जौहर ने पूछा कि आज से 10 साल बाद अगर न्यासा आर्यन के साथ फरार हो जाती हैं तो आप दोनों कैसे रिएक्ट करेंगे?
इस पर काजोल ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि मैं कहना चाहूंगी कि दिलवाले दुल्हे ले जाएंगे. काजोल शाहरुख को हाई-फाइव देने के लिए मुड़ती हैं लेकिन शाहरुख कंफ्यूज्ड नजर आते हैं. वहीं करण ने शाहरुख के एक्सप्रेशन्स देखकर कहा कि शायद शाहरुख को ये पंच कुछ खास पसंद नहीं आया है. शाहरुख ने हंसते हुए कहा- मेरे को जोक समझ ही नहीं आया. मैं इस चीज को लेकर काफी डरावना महसूस कर रहा हूं अगर काजोल किसी भी तरह मेरे साथ रिश्तेदारी में आती है तो, मैं ऐसा सोच ही नहीं पा रहा हूं.
कई हिट फिल्मों में दिखे शाहरुख और काजोल
गौरतलब है कि शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर, अमरीश पुरी, मंदिरा बेदी और फरीदा जलाल जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे. ये आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म थी और मुंबई के एक थियेटर में ये फिल्म दो दशक से भी अधिक समय तक लगी थी. शाहरुख और काजोल इस फिल्म के अलावा बाजीगर, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.