scorecardresearch
 

Confirmed! 'बिग बॉस 10' के घर जाएगा ये छोटे पर्दे का एक्‍टर

सलमान खान का लोकप्रिय शो बिग बॉस का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस विवादित और चर्चित शो को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं.

Advertisement
X
मयूर वर्मा
मयूर वर्मा

Advertisement

बिग बॉस 10 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह शो अगले महीने यानी 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. कई स्‍टार्स के नामों का कयास लगाया जा चुका है. ये अब तय हो गया है कि 'बिग बॉस 10' के घर में आना वाला पहला सदस्य कौन होगा.

एक वेबसाइट की खबर के अनुसार सीरियल स्वरागिनी में काव्या के भाई कार्तिक मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले मयूर वर्मा को बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट के लिए चुन लिया गया है. मयूर, सलमान खान के इस रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

खबरों की मानें तो मयूर को बिग बॉस के सीजन 9 में भी वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री दिए जाने का न्यौता मिला था लेकिन तब उन्होंने अपने पर्सनल वजहों से मना कर दिया.

Advertisement

गौरतलब है इस बार आम आदमी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ सिलेब्स भी आ सकते हैं. इस बार शो की टैगलाइन है, 'बिग बॉस टेन, विद कॉमन विमेन और मेन.'

Advertisement
Advertisement