'संकट मोचन महाबली हनुमान' में बाल हनुमान के रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाले ईशांत भानुशाली ने बीमार होने के बावजूद शूटिंग जारी रखी. बाल कलाकार ने अपनी खराब सेहत के बावजूद शो की शूटिंग बाधित नहीं होने दी.
ईशांत की मां जयश्री भानुशाली ने बताया कि ईशांत, बाल हनुमान के किरदार से बेहद जुड़ा हुआ है और वह एक दिन भी शूटिंग पर जाने से नहीं चूक सकता. यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस ने उसकी खराब सेहत के कारण उसे छुट्टी भी दे दी थी, लेकिन उसने शूटिंग जारी रखने की जिद की .
ईशांत का मानना है कि शूटिंग से उन्हें खुशी मिलती है और इससे उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी. बहरहाल इतनी छोटी उम्र में ही यह गंभीर समर्पण काबिले तारीफ है.