निर्देशक एक्टर तिग्मांशु धूलिया अब जल्द ही एकता कपूर के शो में एक रोल में दिखाई देंगे. अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के अनुसार एकता कपूर के सीरियल 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' के एक एपिसोड में तिग्मांशु एक डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे जिसको विभव पूरी (स्ट्रगलिंग एक्टर) एक पार्टी के दौरान इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करेंगे .
तिग्मांशु ने इसके पहले 'युद्ध' सीरियल में भी गृह मंत्री भारत चौधरी का किरदार निभाया था और हाल ही में 'हीरो' फिल्म में भी एक अहम किरदार निभाया था.
तिग्मांशु जल्द ही एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'भूले से नाम ना लो प्यार का' को डायरेक्ट करेंगे जिसमें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं .