scorecardresearch
 

एकता कपूर के टीवी सीरियल में दिखाई देंगे तिग्मांशु धूलिया

निर्देशक एक्टर तिग्मांशु धूलिया अब जल्द ही एकता कपूर के शो में एक रोल में दिखाई देंगे.

Advertisement
X
Tigmanshu Dhulia - Ekta Kapoor
Tigmanshu Dhulia - Ekta Kapoor

निर्देशक एक्टर तिग्मांशु धूलिया अब जल्द ही एकता कपूर के शो में एक रोल में दिखाई देंगे. अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के अनुसार एकता कपूर के सीरियल 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' के एक एपिसोड में तिग्मांशु एक डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे जिसको विभव पूरी (स्ट्रगलिंग एक्टर) एक पार्टी के दौरान इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करेंगे .

Advertisement

तिग्मांशु ने इसके पहले 'युद्ध' सीरियल में भी गृह मंत्री भारत चौधरी का किरदार निभाया था और हाल ही में 'हीरो' फिल्म में भी एक अहम किरदार निभाया था.

तिग्मांशु जल्द ही एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'भूले से नाम ना लो प्यार का' को डायरेक्ट करेंगे जिसमें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं .

Advertisement
Advertisement