scorecardresearch
 

हिना खान नहीं टीना दत्ता बनेंगी 'सेक्स वर्कर'

उतरण फेम टीना दत्ता अब नए शो में निभाएंगी सेक्स वर्कर का किरदार, जानें इस शो के बारे में.

Advertisement
X
टीना दत्ता
टीना दत्ता

Advertisement

पिछले दि‍नों खबरें आईं थी कि टीवी की फेवरेट बहू हिना खान रश्मी शर्मा के नए शो तवायफ से डेली सॉप्स में कमबैक करने वाली हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. दरअसल रश्‍मी शर्मा के शो का नाम तवायफ की बजाय मीना बाजार हो गया है और अब इस शो में हिना खान की जगह उतरण फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने ले ली है.

मीना बाजार शो को रति अग्निहोत्री और ऋषि‍ कपूर की फिल्म तवायफ और सलमान खान की फिल्म बागी से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. मीना बाजार नाम के इस सीरियल को कलर्स टीवी पर इवनिंग स्लॉट में दिखाया जाएगा. इस शो के शूट के लिए शो की पूरी टीम अगले हफ्ते कोलकाता के लिए रवाना होगी. कोलकाता में रियल लोकेशन पर लंबा शूट होगा उसके बाद मुंबई में इसका सेट तैयार किया जाएगा.

Advertisement

कर्लस के शो उतरन की 'इच्छा' के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, फेसबुक पर शेयर किया

इस सीरि‍यल की मेकर रश्मी शर्मा को लंबे अरसे से इस शो में सेक्स वर्कर के किरदार के लिए सही चेहरे की तलाश थी. इस शो के लिए चैनल हिना खान को साइन करने की पूरी कोशिश में थे लेकिन फिर हिना ने बिग बॉस शो की ओर रुख कर लिया. खबरों की मानें तो मीना बाजार शो के लिए कई एक्ट्रेस ने ऑडिशन भी दिए, जिनमें लकी फिल्म में सलमान की को स्टार रही एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी शामिल थीं.

स्नेहा के अलावा नेहा पेंडसे, रति पांडे जैसी एक्ट्रेस का नाम भी इस राले के लिए सुझाया गया. आखि‍रकार शो की टीम ने टीना दत्ता का नाम इस शो के लिए फाइनल कर लिया.

'उतरन' के सेट पर रो पड़ीं टीना दत्ता

इस शो में टीना दत्त बंगाली लड़की का किरदार अदा करेंगी, जिसका जन्म एक वेश्याल्य में होता है. सीरियल शक्ति के बाद रश्मी शर्मा का कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला ये दूसरा शो है. टीना दत्त इस शो की शूटिंग के लिए अगले हफ्ते अपने होम टाउन कोलकाता जाएंगी.

उतरन की इच्छा हुई बोल्ड, इंस्टाग्राम पर बिकिनी में शेयर की तस्वीर

टीना ने बंगाली फिल्मों में छोटे से किरदारों के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. टीना एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म परिणीता में भी नजर आईं थीं. टीवी पर टीना को उतरण शो से पहचान मिली. इस शो में वह इच्छा के किरदार में नजर आईं थीं.

Advertisement
Advertisement