scorecardresearch
 

जाकिर खान ने की कपिल शर्मा की बोलती बंद, गर्लफ्रेंड्स को लेकर पूछा सवाल- बता स्कोर क्या है?

कपिल शर्मा शो पर इस बार स्टैंड-अप कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. वहीं सुरों की महफिल भी सजेगी. जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यू, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा, जसबीर जस्सी जैसे ताबड़तोड़ हंसाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन के साथ सिंगिंग सेनसेशन आर्टिस्ट भी आने वाले हैं.

Advertisement
X
जाकिर खान, कपिल शर्मा
जाकिर खान, कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो पर नए साल में बिग धमाल मचने वाला है. कपिल शर्मा तो सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाते ही हैं, लेकिन इस बार उनके साथ आपको हंसाने इंडिया के और भी कई कॉमेडियन्स शो पर शिरकत करने आ रहे हैं. जिन्होंने आकर कपिल की ही खिंचाई करनी शुरू कर दी. कपिल जो किसी को अपनी बातों के आगे जीतने नहीं देते, इस बार वो कहीं फंसते से नजर आए. उनसे भी ऐसे सवाल पूछे गए कि कॉमेडियन चुप हो गए. 

Advertisement

जाकिर ने दागा उलटा सवाल
कपिल शर्मा शो पर इस बार स्टैंड-अप कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. वहीं सुरों की महफिल भी सजेगी. जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यू, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा, जसबीर जस्सी जैसे ताबड़तोड़ हंसाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन के साथ सिंगिंग सेनसेशन आर्टिस्ट भी आने वाले हैं. लेकिन मजेदार तो वो पल होगा जब ये सभी लोग मिलकर कपिल शर्मा की खिंचाई करेंगे. शो पर इस बार भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाने वाले कपिल शर्मा की बोलती बंद होगी. 

चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जहां इन सभी के बीच बातचीत देखते ही बनती है. सभी के बीच हो रही हंसी-मजाक दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर रही है. इस फन बैंटर के बीच कपिल शर्मा जाकिर खान से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछते हैं. कपिल शर्मा पूछते हैं आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जाकिर? इस बात पर जाकिर ना सुनने का दिखावा करते हैं. कपिल फिर पूछते हैं आपका स्कोर क्या है? लेकिन इस बार जाकिर कपिल को बचने का मौका नहीं देते हैं. वो फिर उलटा सवाल दागते हैं कि आप बताओ? आप बताओ आपका स्कोर क्या है? इंडिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन नहीं बता पा रहा है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

 

इस प्रोमो वीडियो पर फैंस भी एक्साइटमेंट लेवल एकदम हाई हो गया है. कमेंट कर हर कोई इसी टीआरपी तोड़ एपिसोड बता रहा है. यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं, नगर में ढिंढोरा पिटवाओ, बेस्ट एपिसोड आने वाला है. वहीं कुछ लोग कॉमेडियन हर्ष गुजराल को भी मिस कर रहे हैं. ये एपिसोड इस वीकेंड को एयर किया जाएगा.  

 

Advertisement
Advertisement