scorecardresearch
 

Top TV News: शादी के 3 महीने बाद नए घर में एक्ट्रेस का गृहप्रवेश, दूसरी शादी पर एक्टर की सफाई

ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी दिलचस्प भरा रहा. टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बात की. सुरभि चंदना शादी के 2 महीने बाद नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के ब्रेकअप की वजह सामने आ गई है.

Advertisement
X
 सुरभि चंदना, सचिन श्रॉफ, चांदनी कोठी
सुरभि चंदना, सचिन श्रॉफ, चांदनी कोठी

इस वीक टेलीविजन इंडस्ट्री से कई दिलचस्प खबरें सामने आईं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी पर बात की है. पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादी के 2 महीने बाद नए घर में शिफ्ट हो गईं. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की वजह पता चल गई है. जानते हैं कि इस हफ्ते की टॉप 5 न्यूज. 

Advertisement

दूसरी शादी पर बोले सचिन श्रॉफ 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सचिन श्रॉफ ने साल 2009 में TV एक्ट्रेस जूही परमार संग शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन 2018 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. तलाक के बाद सचिन ने पिछले साल चांदनी कोठी से दूसरी शादी रचाई और नई जिंदगी शुरू की. अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी पर बात की है. एक्टर बोले- मेरी पार्टनर बहुत अच्छी है. वो मेरी बैकबोन है. मेरी जर्नी में वो हमेशा मेरे साथ रही है. 

क्यों हुआ आसिम-हिमांशी का ब्रेकअप?
बिग बॉस फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की असली वजह सामने आ गई है. अबु मलिक ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दावा किया है कि आसिम और हिमांशी का ब्रेकअप अलग धर्म का होने की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए हुआ है, क्योंकि आसिम, हिमांशी पर चीजें थोपते थे. आसिम चाहते थे कि हिमांशी वही करें, जो वो चाहते हैं. 

Advertisement

शादी के 3 महीने बाद नए घर में शिफ्ट हुई एक्ट्रेस
TV की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 मार्च 2024 को बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए थे. शादी के 2 महीने बाद वो नए घर में शिफ्ट हुई हैं. सुरभि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. कह रही हैं कि वो नए घर में जा रही हैं. गृहप्रवेश के लिए एक्साइटेड हैं. सुरभि वीडियो में येलो सूट पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का नया घर हाई राइज बिल्डिंग में है. बिल्डिंग के अंदर आते ही उनका फूलों से स्वागत होता है.

दर्द में तड़पीं संभावना सेठ 
संभावना सेठ टेलीविजन-भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. संभावना ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस की यूट्रस में पॉलिप था, जिसे सर्जरी के बाद रिमूव किया गया है. सर्जरी के बारे में संभावना ने बताया कि वो काफी दर्द में थीं. पर अब वो बेहतर हैं. 7 जून को उनका नया सॉन्ग 'कमरिया का झटका' रिलीज हुआ है. जब संभावना गाने की शूटिंग कर रही थीं तो भी वो काफी पेन में थीं. उनसे शूटिंग नहीं हो पा रही थी.

Advertisement

कपिल पर चिल्लाईं मैरी कॉम
इस हफ्ते कपिल शर्मा शो पर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम ने शिरकत की. कॉमेडियन तीनों के साथ ही खूब मस्ती करते दिखे. बातचीत के दौरान मैरी कॉम, कपिल के मजाक से परेशान होती दिखीं. कॉमेडियन ने बॉक्सर से पूछा कि 'मैरी जब मैं फिल्मों में बॉक्सिंग देखता हूं, तो मैच से पहले कोच उनके मुंह में कुछ डालते हैं.' 'मैं हमेशा उन्हें देखकर सोचता हूं कि मैच से पहले ये बॉक्सर पान क्यों चबाते हैं. मुझे इस बारे में काफी देर से पता चला.' इतना कहने के बाद कपिल को लगा कि मैरी गुस्सा हो गई हैं. फिर उन्होंने उनसे माफी मांगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement