कोरोना काल में अच्छे से अच्छे लोगों की हालत खराब हो गई है. एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भारी संकट टूट पड़ा है. कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई. कई सारे कलाकार ऐसे हैं जिन्हें फिर से घर बैठना पड़ गया है. कुछ समय पहले ही दिलीप कुमार के रिलेटिव और एक्टर अय्युब खान ने अपनी पीड़ा व्यक्त की थी और बताया था कि कैसे उन्हें साल भर से कोई काम नहीं मिला है और मदद मांगने की भी नौबत आ गई है. इसके अलावा अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले एक्टर घनश्याम नायक के लिए भी ये दौर काफी बुरा जा रहा है. पिछले एक महीने से वे घर पर हैं और शूटिंग के लिए भी उनका नंबर नहीं आया है. वे इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें तारक मेहता सीरियल की ओर से बुलाया जाएगा.
एक्टर ने मौजूदा हालात के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि मुझे घर पर रुके एक महीना हो गया है. मुझे कोई भी क्लैरिटी नहीं है कि कब शूटिंग दोबारा शुरू होगी और उन्हें भी बुलाया जाएगा. अभी तो शूटिंग को रोक दिया गया है. मेकर्स ने शूटिंग प्लेस को बदलने के लिए भी कुछ नहीं किया है. मैंने मार्च में एक एपिसोड के लिए शूट किया था और उसके बाद से मैं घर पर हूं. मुझे उम्मीद है कि मेकर्स मेरे ट्रैक को भी जल्द शुरू करेंगे. आगे के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे नाटू काका अपने गांव से मुंबई वापस आते हैं. बता दें कि जेठालाल संग नट्टू काका की नोकझोंक फैंस बहुत पसंद करते हैं.
सीनियर एक्टर्स की तकलीफें-
नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले एक्टर घनश्याम की अब उम्र हो गई है. उन्होंने कहा ये समय बहुत मुश्किल है. मैं अपने घर में हूं और मेरी फैमिली भी इस बात पर जोर देती है कि मैं घर से बाहर ना निकलूं. मैं कहीं जाता भी नहीं हूं. मगर मैं सेट पर वापसी करने और फिर से काम करने के लिए मरा जा रहा हूं. कब तक मुझे काम से दूर ऐसे आइसोलेशन में रहना होगा. वायरस की वजह से मेरे लिए ये मुश्किल हो गया है. मैं सीनियर एक्टर्स के सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को समझता हूं, मगर मेरा दिमाग और शरीर दोनों काम करना चाह रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही शो में गोली का रोल प्ले करने वाले चाइल्ड एक्टर कुश शाह समेत कुछ एक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा था कि सब कंट्रोल में है और संक्रमित सभी साथी होम क्वारनटीन में हैं.