scorecardresearch
 

KKK12: टॉप TV एक्ट्रेस के नखरों से परेशान मेकर्स, एटिट्यूड ने पारा किया हाई, रोहित शेट्टी से पड़ेगी डांट?

टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस ने अपने नखरों की वजह से KKK12 के क्रू को परेशान करके रखा हुआ है. एक्ट्रेस सेट पर लगातार नखरें दिखा रही है और उनकी बेमतलब की डिमांड रहती है. सूत्र का कहना है क्रू ही नहीं बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी एक्ट्रेस को एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है. कौन है वो एक्ट्रेस?

Advertisement
X
रुबीना दिलैक-शिवांगी जोशी
रुबीना दिलैक-शिवांगी जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 जुलाई से ऑनएयर होगा KKK12
  • रोहित शेट्टी के शो में खतरों से सामना
  • बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स दिखेंगे

पॉपुलर स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 की कैप टाउन में शूटिंग चल रही है. रोहित शेट्टी का शो 2 जुलाई से ऑनएयर होगा. इस बार भी शो में टीवी वर्ल्ड के नामी सितारे शिरकत कर रहे हैं. सब कुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच खबर आई है कि एक कंटेस्टेंट ने मेकर्स को तंग कर दिया है.

Advertisement

KKK12 के सेट पर किसने दिखाए नखरें?
बॉलीवुड लाफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र से हवाले से ये जानकारी दी है. कहा गया कि टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस ने अपने नखरों की वजह से KKK12  के क्रू को परेशान करके रखा हुआ है. एक्ट्रेस सेट पर लगातार नखरें दिखा रही है और उनकी बेमतलब की डिमांड रहती है. एक्ट्रेस को सेट पर हैंडल करना काफी टफ हो रहा है. अपने आसपास होने वाली हर चीज से वो खुश नहीं है. स्पेशल खाने की डिमांड ने क्रू को क्रेजी कर दिया है. वो स्टंट स्पॉट पर बाकियों से अलग जाना चाहती है. जबकि हर किसी को साथ में ट्रैवल करने के लिए कहा जाता है. 

Ms Marvel Episode 2: शाहरुख खान के चर्चे, दिखा भारत-PAK बंटवारे का दर्द, शुरू हुई मिस्ट्री

नखरों का खेल पर पड़ेगा असर!
सूत्र का कहना है क्रू ही नहीं बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी एक्ट्रेस को एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है. शायद एक्ट्रेस का एटिट्यूड ही ऐसा है कि वो बाकियों से स्पेशल और एक्स्ट्रा अटेंशन चाहती है. इसकी वजह से बाकी कंटेस्टेंट्स ने एक्ट्रेस से खुद को दूर कर लिया है. एक्ट्रेस का ये एटिट्यूड उन्हें कितने दिनों तक शो में बनाए रखेगा, ये सभी की समझ से परे है. क्योंकि खतरों के खिलाड़ी स्ट्रेंथ और सपोर्ट का खेल है. 

Advertisement

रोहित शेट्टी का गुस्सा फूटेगा?
चैनल के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने केप टाउन पहुंचने से पहले ही डिमांड रखनी शुरू कर दी थी. हमारे लिए सभी कंटेस्टेंट एक समान हैं. उनके कंफर्ट और सुविधा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है. हम किसी एक को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दे सकते. ये बाकियों के लिए सही नहीं होगा.जब पूछ गया कि सेट पर ऐसे नखरों पर रोहिट शेट्टी का क्या रिएक्शन होता है? जवाब में सूत्र ने कहा- रोहित काफी शांत और धैर्य रखने वाले इंसान हैं. खतरों के खिलाड़ी में वे होस्ट ही नहीं कंटेस्टेंट्स के बड़े भाई और मेंटर भी हैं. लेकिन अगर एक्ट्रेस के नखरें ऐसे ही बने रहें तो रोहित शेट्टी फटकार लगाने में भी देर नहीं लगाएंगे. 

तारक मेहता में दयाबेन के लौटने पर बोला गया झूठ, ट्रोलिंग पर असित मोदी बोले- जानता हूं लोग गाली दे रहे हैं...
 

खतरों के खिलाड़ी 12 की इनती नखरेबाज ये कौन एक्ट्रेस हैं, फिलहाल नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है, टीवी की टॉप एक्ट्रेस उसे बताया जा रहा है तो इस कैटिगरी में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी और सृति झा फिट होती हैं. इन तीनों में से कौन है वो, इसका हिंट क्या पता शो ऑनएयर होने के बाद मिले. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement