scorecardresearch
 

Tu Bhi Sataya Jayega: अली गोनी-जैस्मिन भसीन के नए म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज, ऐसी है कहानी

जैस्मीन भसीन और अली गोनी ने अपने दूसरे म्यूजिक वीडियो 'तू भी सताया जाएगा' का टीजर शेयर किया है. सिंगर विशाल मिश्रा के गाने का टीजर फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस टीजर में जैस्मिन ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अली गोनी भी वेडिंग आउटफिट में कमाल के नजर आ रहे हैं. इस गाने की स्टोरी प्यार, धोखे और बदले की होगी. 

Advertisement
X
अली गोनी-जैस्मिन भसीन
अली गोनी-जैस्मिन भसीन

बिग बॉस 14 के घर में अपने रोमांस से सभी का दिल जीतने वाले अली गोनी और जैस्मीन भसीन फैंस के फेवरेट हैं. बिग बॉस के दौरान दोनों की नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे और अब बाहर भी दोनों रोमांटिक अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में अली और जैस्मिन को टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' के वीडियो में देखा गया था. अब एक बार फिर दोनों एक और म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ अली-जैस्मिन के गाने का टीजर

जैस्मीन भसीन और अली गोनी ने अपने दूसरे म्यूजिक वीडियो 'तू भी सताया जाएगा' का टीजर शेयर किया है. सिंगर विशाल मिश्रा के गाने का टीजर फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस टीजर में जैस्मिन ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अली गोनी भी वेडिंग आउटफिट में कमाल के नजर आ रहे हैं. इस गाने की स्टोरी प्यार, धोखे और बदले की होगी. 

जैस्मिन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- ''ये जो जगह-जगह दर्द की कहानियां सुनाता है, फरेबी है, सब झूठ बताता है. #TuBhiSatayaJayega का टीजर आ गया है. बताओ कैसा लगा.'' अली गोनी ने भी जैस्मिन जैसा कैप्शन लिख टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इस टीजर को पसंद कर इसकी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन लम्बे समय से दोस्त हैं. दोनों के अफेयर की अफवाहें काफी समय से थी, हालांकि दोनों ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी. बिग बॉस 14 में दोनों ने एक-दूसरे के साथ-साथ देश की जनता से भी अपने प्यार का इजहार कर दिया. शो से बाहर आने के बाद दोनों को साथ में हैंगआउट करते कई बार देखा गया. अब दोनों साथ में म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement