मशहूर टीवी सीरियल 'तू मेरा हीरो' के लीड एक्टर्स सोनिया बलानी और प्रियांशु जोरा की कार का रोड एक्सीडेंट हो गया है लेकिन दोनों एक्टर्स सुरक्षित हैं.
दरअसल 7 जून की दोपहर सोनिया और प्रियांशु अपने दो और दोस्तों शिवानी और अनुजा के साथ मुंबई के पास पनवेल से छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस आ रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी में सवार साभी लोगों को चोटें तो आई हैं लेकिन वे सब सुरक्षित है.
एक्टर प्रियांशु ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'थैंक गॉड हम अपनी SUV कार में थे तो हमें ज्यादा चोट नहीं आई, कार पूरी तरह से खराब हो चुकी है. दुर्घटना के ठीक बाद हमें पनवेल के हॉस्पिटल में ले जाया गया था, उसके बाद दूसरे अस्पताल में एडमिट किया गया.' इस एक्सीडेंट में प्रियांशु के पैर में टांके लगे हैं. वहीं 24 घंटे के लिए सोनिया को ICU में भर्ती किया गया था. इसके अलावा उनकी दोस्त शिवानी के सिर में चोट आई है और अनुजा की जांघ में फ्रैक्चर हुआ है.
अपनी-अपनी चोटों से उबरने के बाद ये दोनों सितारे फिर से शूटिंग के लिए सेट पर लौटेंगे.