सीरियल 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में जल्द एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है. फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कंगना शर्मा जल्द 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में दिखेंगी.
खबरों के मुताबिक, कंगना शो में विलेन के रोल में नजर आएंगी. शो में फिलहाल उमा (अविनेश रेखी) पर पौलमी (मधुरा नाइक) के मर्डर का आरोप है. उमा की बेगुनाही का सबूत ढूढ़ंने उमा और कनक (रिया शर्मा) बैंककॉक गए हुए हैं. शो में उमा की मासीसा (सादिया सिद्द्की) मेन विलेन की भूमिका में हैं.
बिना हेलमेट बाइक पर कपिल: सोशल मीडिया पर ट्रोल, थाने में शिकायत
लगता है शो के मेकर्स ने शो में और मसाला लाने के लिए कंगना को इंट्रोड्यूस किया है.
कंगना काफी ग्लैमरस हैं और इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव हैं.