scorecardresearch
 

सीरियल तुझसे है राब्ता की कल्याणी यानि एक्ट्रेस रीम शेख शो को कहेंगी अलविदा

आजतक से साथ खास बातचीत में रीम के पापा यानि समीर शेख ने बताया, "जी हां ये बिलकुल सच है कि रीम अपने शो को क्विट कर रही है."

Advertisement
X
रीम शेख
रीम शेख

जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल तुझसे है राब्ता में कल्याणी का किरदार निभाने वाली रीम शेख ने शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. अगले महीने सेट पर रीम के शूट का आखिरी दिन होगा. आजतक से साथ खास बातचीत में रीम के पापा यानि समीर शेख ने बताया, "जी हां ये बिलकुल सच है कि रीम अपने शो को क्विट कर रही है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि कि रीम ने इस शो को 2 साल दिए हैं. ये शो भी रीम के दिल के बहुत करीब है और सीरियल को छोड़ते हुए हमें भी बहुत दुख है. शो क्विट करने के बारे में उन्होंने बताया, "सीरियल में अब लीप आने वाला है और हम खुश नहीं है जो भी कहानी चल रही उससे, अब रीम बेटर रोल और बेटर शो की तलाश में है उसे अब कुछ अलग करना है."

उन्होंने कहा, "हालांकि हमारी प्रोडक्शन हाउस और टीम से कोई शिकायत नहीं है, वैसे शो छोड़ने के कुछ पर्सनल रीजन हैं, कोविड के बाद सिचुएशन चेंज हो गई है और अब रीम कुछ समय का ब्रेक लेकर कुछ नया करना चाहती हैं इसलिए अब वह काम से ब्रेक ले रही हैं, हमें कोई शिकायत नहीं है और रीम शो छोड़ते हुए बहुत दुखी है."

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

📸 - @subisamuel Styled by - @anusoru MUA @makeupbyastha

A post shared by Reem Sameer Shaikh (@reem_sameer8) on

सुशांत केस में शिबानी को बताया गया मिस्ट्री गर्ल, नाराज एक्ट्रेस बोलीं- फेक न्यूज मत फैलाएं

सुरजीत का खुलासा- 'मैंने रिया को शवगृह ले जाकर सुशांत के अंतिम दर्शन करवाए'

क्या बदल जाएगी शो की कहानी?

बता दें की सीरियल में कल्याणी का किरदार मुख्य किरदार है और सारी कहानी कल्याणी और मल्हार के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में अब जब रीम शो छोड़ रहीं है और सीरियल में लीप भी आ रहा है. अब सीरियल में नई कल्याणी आएंगी या कल्याणी का रोल ही खत्म हो जायेगा इसका फैसला प्रोडक्शन ने नहीं किया है."

 

Advertisement
Advertisement