scorecardresearch
 

शीजान का परिवार दे रहा था तुनिशा को गलत दवाएं, डिप्रेशन बताकर कर रहे गुमराह, वकील का दावा

तुनिशा के वकील के मुताबिक, जिस दिन तुनिशा ने आत्महत्या की, उस दिन तुनिशा ने खाना नहीं खाया था. शीजान लगातार अपने बयान बदलता रहा है. उसका मोबाइल पुलिस के लिए बहुत ही अहम सबूत है. शीजान ने अपने मोबाइल से बहुत सारे चैट्स डिलीट किए हैं. चैट्स के कुछ हिस्सों को रिट्रीव करना अभी बाकी है.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा-शीजान खान
तुनिशा शर्मा-शीजान खान

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड की गुत्थी सुलझने की बजाय दो परिवारों के झगड़े में उलझती जा रही है. मामले में हर रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं. कोर्ट में शीजान खान की बेल पर सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने अहम खुलासे किए. उन्होंने शीजान की जमानत का विरोध तो किया ही, एक्टर के परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए.

Advertisement

शीजान खान की जमानत का विरोध

तुनिशा के वकील तरुण शर्मा के मुताबिक, जिस दिन तुनिशा ने आत्महत्या की, उस दिन तुनिशा ने खाना नहीं खाया था. जबकि शीजान ने खाना खाया था. जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड किया शीजान ने पुलिस को उस दिन प्रॉपर बयान नहीं दिया था. शीजान लगातार अपने बयान बदलता रहा है. उसका मोबाइल पुलिस के लिए बहुत ही अहम सबूत है. उसका अब एक मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करना बाकी है. शीजान के वकील को ये कैसे पता चला कि आत्महत्या वाले दिन तुनिशा ने अली से बात की थी? शीजान ने अपने मोबाइल से बहुत सारे चैट्स डिलीट किए हैं. चैट्स के कुछ हिस्सों को रिट्रीव करना अभी बाकी है.

तुनिशा की मौत से 45 मिनट पहले क्या हुआ था?

शीजान खान और तुनिशा शर्मा का मेकअप रूम अलग-अलग था. तो तुनिशा शीजान के मेकअप रूम में क्यों गई? यह पता करना बाकी है. क्योंकि शीजान ने साफ-साफ कुछ नहीं बताया है. सुसाइड केस की जांच अभी जारी है. जांच के बाद कई और चीजें अभी सामने आई जरूरी है. सुनवाई के दौरान वकील ने अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी और मोनिका जाधव केस का रिफरेन्स दिया. वकील के मुताबिक, 45 मिनट में शीजान और तुनिशा के बीच क्या हुआ, उसका जवाब शीजान दे नहीं रहा है. पूरी घटना 45 मिनट की ही है. यह पता करना काफी महत्वपूर्ण है. शीजान को जांच के बीच में जमानत दी गई तो उससे इंवेस्टिगेशन पर काफी फर्क पड़ सकता है.

Advertisement

शीजान की फैमिली पर गंभीर आरोप
तुनिशा के वकील ने कहा- एक्ट्रेस को शीजान का परिवार गलत दवाएं दे रहा था. जयपुर के किसी डॉक्टर से यह दवाएं दी जा रही थीं. शीजान की फैमिली तुनिशा को उसकी मां से दूर कर रही थी. जो फोटोज शीजान के परिवार ने दिखाए हैं उससे यही पता चलता है. वो डिप्रेशन में नहीं थी, बल्कि उसे साफ सुथरा रहना पसंद था. शीजान के वकील इसको डिप्रेशन बोलकर गुमराह कर रहे हैं. 21 सुराग हैं जो बताते हैं शीजान ने तुनिशा का इस्तेमाल किया और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया. शीजान के वकील ने जो 20 मुद्दे रखे हैं बेल के लिए, उसमें से 18 बेबुनियाद हैं. शीजान को बेल नहीं दी जानी चाहिए.

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने पिछले साल 24 दिसंबर को सुसाइड किया था. एक्ट्रेस की मां की शिकायत के बाद शीजान खान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया. तुनिशा की मां का आरोप है कि शीजान ने उनकी बेटी को सुसाइड के लिए उकसाया था. तुनिशा शर्मा की मौत की वजह ब्रेकअप थी या कुछ और इसकी तहकीकात जारी है. उधर शीजान की फैमिली और तुनिशा का परिवार आमने सामने खड़ा है. दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

(इनपुट- देव कोटक)


 

Advertisement
Advertisement