scorecardresearch
 

शीजान के जवाब पर पुलिस को शक, तुनिशा से ऐसा क्या कहा जो कर लिया सुसाइड?

तुनिशा शर्मा मामले में आरोपी शीजान खान की रिमांड कॉपी सामने आई है. इसके मुताबिक, 24 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में जाकर कुछ देर तक उससे बात की थी. सीसीटीवी कैमरे में इसकी तस्वीरें कैद हुई हैं. माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो संशयित बातचीत हुई थी.

Advertisement
X
शीजान खान
शीजान खान

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की गुत्थी मुंबई पुलिस सुलझाने में लगी हुई है. तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शीजान खान पुलिस की रिमांड में हैं. इस बीच एक्टर की रिमांड कॉपी सामने आ गई है. रिमांड कॉपी के मुताबिक, 24 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में जाकर कुछ देर तक उससे बात की थी. इसके बाद शीजान सीन शूट करने के लिए अपने रूम से सेट की तरफ चला गया था. तुनिशा भी उसके पीछे-पीछे सीरियल सेट के गेट तक गई थी और फिर वहां से लौटकर अपने मेकअप रूम में चली गई थी.

Advertisement

शीजान-तुनिशा के बीच हुई थी कुछ बातचीत?

तुनिशा ने इसके कुछ देर बाद अपने मेकअप रूम में अपना मोबाइल रखा और फिर शीजान के मेकअप रूम में गई. ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के मुताबिक इस दौरान शीजान और तुनिशा के बीच कुछ तो संशयित बातचीत हुई है. लेकिन आरोपी शीजान खान से जब इसके बारे में पूछा जा रहा है तो वो इधर-उधर का जवाब दे रहा है. इसलिए इसकी जांच करना अभी बाकी है.

रिमांड कॉपी के मुताबिक, शीजान के मोबाइल से कई अहम चैट्स मिली हैं, जिसकी जांच में यह पता चल रहा है कि आरोपी और तुनिशा के बीच अफेयर था. दोनों के ब्रेकअप के बाद उसने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था. तुनिशा बार-बार उसे मैसेज करती थी, लेकिन आरोपी उसका जवाब न देकर उसे अवॉयड करता था.

Advertisement

एक्ट्रेस की मां ने लगाए बड़े इल्जाम

रिमांड कॉपी के मुताबिक, शीजान ने अपने मोबाइल से काफी चैट्स डिलीट की है. कुछ चैट्स रिकवर की गई है. उसके मुताबिक आरोपी कई लड़कियों से बात करता था. तुनिशा की मां ने अपने दर्ज बयान में कहा है कि उसने 24 दिसंबर को सीरियल सेट पर तुनिशा को थप्पड़ मारा था. इसके अलावा उसे उर्दू सीखने और हिजाब पहनने के लिए कहता था. इसको लेकर शीजान से पूछताछ आगे की जाएगी.  

तुनिशा शर्मा की मौत 24 दिसंबर को हुई थी. उन्होंने अपने सीरियल के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी. तुनिशा की मां ने उनकी मौत का जिम्मेदार शीजान खान को बताया था. उनकी मां का कहना था कि शीजान ने तुनिशा को अपने प्यार में फंसाकर उसका इस्तेमाल किया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया. तुनिशा शर्मा के मामा ने खुलासा किया था कि शीजान, एक्ट्रेस पर चीट कर रहा था.

 

Advertisement
Advertisement