scorecardresearch
 

Tunisha Sharma सुसाइड केस: 30 दिसंबर तक कस्टडी में रहेगा शीजान, सीक्रेट गर्लफ्रेंड-ब्रेकअप पर खुलेंगे राज?

तुनिशा शर्मा मौत मामले में कोर्ट ने शीजान खान की कस्टडी को बढ़ा कर 30 दिसंबर तक कर दिया है. बीते दिन खबर आई थी कि पुलिस से पूछताछ में शीजान बार-बार बयान बदल रहा है. इस वजह से पुलिस जांच में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है.

Advertisement
X
शीजान खान, तुनिशा शर्मा
शीजान खान, तुनिशा शर्मा

तुनिशा शर्मा केस में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. मौत के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को कोर्ट से 4 दिन की कस्टडी की इजाजत भी मिली थी, लेकिन पूछताछ में कुछ सामने नहीं आ पाया. शीजान के बार-बार बयान बदलने की वजह से पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी बढ़ाने की मांग की. केस की संजीदगी को देखते हुए कोर्ट ने शीजान की कस्टडी को बढ़ा कर 30 दिसंबर तक कर दिया है. 

Advertisement

कोर्ट में हुई शीजान की पेशी

वालीव पुलिस ने आज शीजान को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने शीजान की कस्टडी को बढ़ाने की डिमांड की. पुलिस ने दलील दी कि अभी तक कि पूछताछ में शीजान कुछ भी ठीक से नहीं कह रहा है. वो या तो चुप रहता है, या अलग अलग बयान देता है. उसके मोबाइल फोन से भी कोई संदिग्ध चैट सामने नहीं आई है. हालांकि एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड है, इसका पता जरूर लगा लिया है. इसलिए कोर्ट ने शीजान की कस्टडी को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है. शीजान 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में ही रहेंगे.

दूसरी लड़कियों संग संबंध

24 दिसंबर को तुनिशा ने अलीबाबा सीरियल के सेट पर शीजान के ही मेकअप रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इसके बाद तुनिशा की मां ने बताया कि शीजान और तुनिशा रिलेशन में थे, कुछ दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था. इस बात से बेटी परेशान थी, उसे एंजायटी अटैक भी आया था. मां ने शीजान पर मौत के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे. पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शीजान को देर रात गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

पुलिस ने शीजान के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं. पूछताछ में शीजान बार बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे पुलिस को ब्रेकअप की सही वजह नहीं पता चल पा रही है. जांच में सामने आया कि शीजान तुनिशा को चीट कर रहा था, उसकी और भी गर्लफ्रेंड्स हैं. पुलिस ने शीजान के मोबाइल को तो डिकोड कर लिया, लेकिन तुनिशा से हुई चैट में कुछ खास सामने नहीं आ पाया है.  

शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड

पुलिस अब जांच को आगे बढ़ाने और नतीजे पर पहुंचने के लिए तुनिशा के मोबाइल पर भरोसा कर रही है. इसलिए कोर्ट ने शीजान की कस्टडी की भी मांग की है. शीजान के मोबाइल से पुलिस को सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पता तो लग गया है. पुलिस अभी बाकी बारिकियों पर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, वालीव पुलिस ने लड़की की पहचान की है, लेकिन अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया है. साथ ही शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के पुराने डिलीट किये हुए चैट रिट्रीव करने बाकी है. 

 

 

Advertisement
Advertisement