तुनिशा शर्मा मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल की हवा खा रहे शीजान खान की कस्टडी भी बढ़ा दी गई है. कोर्ट की सुनवाई के बाद वकील ने आजतक से बात की और बताया कि उनकी कंडीशन्स को कोर्ट ने मान लिया है. वहीं वकील ने तुनिशा के मामा पवन शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. शीजान के वकील ने कहा कि वो जानबूझकर केस को उलझाने के लिए धर्म को बीच में ला रहे हैं.
प्रेशर में हुए शीजान अरेस्ट
शीजान के वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं, उन्होंने प्रेशर में आकर शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट किया है. उन्होंने FIR की भी कई खामियां गिनाई. वकील ने कहा- शीजान को मीडिया ट्रायल के प्रेशर में आकर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने जो तथ्य FIR में रखे हैं, अगर आप उनको फेस वैल्यू के आधार पर भी लोगे तो 306 के आधार पर केस नहीं बनता है.
पवन शर्मा का रिश्ता क्या
वहीं वकील ने पवन शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका उनकी फैमिली से कोई रिलेशन नहीं है. वकील बोले- पवन शर्मा का तुनिशा शर्मा के परिवार से कोई नाता नहीं है. पवन शर्मा इनके कौन थे, क्या थे, सोमवार सुबह तक का इंतजार करिए, सोमवार को सुबह 11 बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सारी डिटेल्स देंगे. एक बेगुनाह लड़का जेल में है, किसने इस पूरी इन्वेस्टीगेशन को मिसगाइड किया है. किसने इस पूरी इन्वेस्टीगेशन को मिसलीड किया है. पवन शर्मा कहते हैं, मैं तुनिशा का मामा हूं, आप उनको पूछिए, क्या वो सच्चे मामा हैं उनके.
सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं शीजान
वकील ने कहा- शीजान की मेंटल स्टेट क्या है, ये आप-हम नहीं समझ पाएंगे. तीन दिन पहले ही उस जेल में एक ने सुसाइड किया है. इसी वजह से हमने काउंसलिंग की डिमांड की है. काउंसलिंग विद सिक्योरिटी ताकि शीजान पर नजर रखी जाए. उसे अकेला ना छोड़ा जाए. जिसने जिंदगी में पुलिस नहीं देखी, कोर्ट नहीं देखा, आज वो सवालों के घेरे में है, ऐसे में मानसिक स्थिति कैसी होगी, ये आप भी समझ सकते हैं. वकील का मानना है कि शीजान को जिस सिचुएशन में फंसे हैं, वो भी सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं.
पुलिस में पेश सबूत
वकील ने कहा कि मैं पहले दिन से जानता हूं कि शीजान बेकसूर है. कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी, या सीक्रेट बॉयफ्रेंड था, इस बात के सारे सबूत मैं पुलिस में दे चुका हूं. हम कॉन्फ्रेंस कर ये पूरी जानकारी देंगे कि क्या किसी और ने ये किया है और भुगत रहा शीजान है. तुनिशा के परिवार ने इस पूरे इन्वेस्टीगेशन को मिसलीड किया है. गलत और बेबुनियाद इल्जाम लगाकर सबको गुमराह किया है.
लव-जिहाद का कोई एंगल नहीं
वकील ने लव-जिहाद वाले एंगल को भी सिरे से खारिज किया है. शीजान के वकील ने कहा जो खुद ही दरगाह नहीं जाता था, वो क्या तुनिशा को लेकर जाएगा. सवालों पर वकील बोले- दरगाह शीजान नहीं जाते किसी और को क्या ले जाएंगे. बहन या कोई भी तुनिशा को कहीं नहीं ले जाते थे. सारे इल्जाम सरासर बेबुनियाद हैं. जो कॉस्ट्यूम में फोटो आई हैं, वो आप देख लीजिए सब अलादीन के सेट से लिए गए फोटो हैं. जहां तक गणपति का एक फोटो आया है, वो भी सेट का है. मैं इसके सारे सबूत दूंगा. एपिसोड का नंबर भी दे दूंगा.