हर पल खुशी से चहकती तुनिशा शर्मा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. तुनिशा तो हमेशा के लिए मौत की आगोश में चली गई हैं. लेकिन उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान, पुलिस और कोर्ट के बीच फंसे हुए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक तुनिशा मामले की जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. वहीं कहा जा रहा है कि
तुनिशा और शीजान के बीच हुई चैट
24 दिसंबर की देर रात से ही शीजान पुलिस की कस्टडी में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शीजान का मोबाइल तक जब्त कर लिया है. शीजान के मोबाइल के डाटा को भी रीट्रीव किया गया है. लेकिन पुलिस को शीजान और तुनिशा की चैट में कुछ खास नहीं मिला. दोनों के बीच सिर्फ हाल-चाल और खाना खाया जैसी बातें हुई हैं.
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से डेढ़ घंटे बात
पुलिस ने फोन के डाटा को और खंगाला तो पाया कि शीजान की लाइफ में कोई मिस्ट्री गर्लफ्रेंड है. हालांकि, पुलिस ने उस सीक्रेट गर्लफ्रेंड का भी पता लगा लिया है, लेकिन अभी उससे पूछताछ करना बाकी है. जांच में पता चला कि जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड किया था, उस दिन शीजान ने उस मिस्ट्री गर्ल से 1 से डेढ़ घन्टे तक बात की थी. वहीं शीजान ने उस मिस्ट्री गर्ल के साथ जो चैट की थी. उसे भी डिलीट कर दिया था.
क्यों डिलीट की चैट
शीजान के कस्टडी को बढ़ाने की डिमांड कर रहे सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील दी कि अगर सीक्रेट गर्लफ्रेंड की उस चैट में कुछ गलत नहीं था, तो वह चैट डीलीट क्यों किया गया? वहीं शीजान पुलिस को पूछताछ में कोई भी जवाब ठीक से नहीं दे रहा है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि खुदकुशी करने से पहले शीजान और तुनिशा के बीच क्या बात हुई थी. क्यों लंच के 15 मिनट के अंदर तुनिशा के मन में आत्महत्या का ख्याल आया.
हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा
तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने लव जिहाद का शक जताया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं. तुनिशा के अंकल से बातचीत में पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. पुलिस ने उन्हें बताया कि उन्होंने और 2 दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी. अंकल ने कहा कि- तुनिशा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था. पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए.
मामले की संजीदगी को देखते हुए कोर्ट ने शीजान की कस्टडी दो दिन के लिए और बढ़ा दी है. कोर्ट ने पुलिस को 30 दिसंबर तक की मोहलत दी है. तुनिशा की आत्महत्या से अलीबाबा सीरियल के सेट पर दहशत का माहौल है. इस मामले में FWICE ने अहम कदम उठाने का फैसला लिया है. वहीं मेकर्स ने शो के बैंक किए एपिसोड को एयर कर बंद करने का फैसला लिया है. मेकर्स ने डिसाइड किया है कि अब दूसरा सीजन नए चेहरों के साथ लॉन्च किया जाएगा.