scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मेकअप रूम में किया सुसाइड, कैटरीना कैफ की फिल्म में किया था काम

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मुंबई में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया है. तुनिशा शनिवार को टीवी सीरियल की शूटिंग कर रही थीं. यहां उन्होंने बंद कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस पहुंची और स्टाफ समेत साथियों से पूछताछ की जा रही है. तुनिशा ने 'फितूर' और 'बार-बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ बनकर काम किया है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा. (फाइल फोटो)
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा. (फाइल फोटो)

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को लेकर चौंका देने वाली खबर है. मुंबई में तुनिशा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. घटना के वक्त वे एक मेकअप रूम में थीं. अंदर से गेट बंद पाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्टाफ और साथियों से जानकारी ली जा रही है. तुनिशा शर्मा (20 साल) टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल और कटरीना कैफ की फिल्म फितूर के बाद चर्चा में आई थीं. वे इस समय एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं.

Advertisement

ये घटना अलीबाबा के सेट की है. साढ़े तीन बजे के करीब कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में शूट चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं. जबकि शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे. शीजान का कहना है कि जब वे अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला. उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तुनिशा को बेसुध हालत में पाया. बाद में उन्हें जुचंद्रा नायगांव के F&B हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. 

घटना की सूचना मिलने पर मुंबई की वालीव पुलिस पहुंची और जानकारी ली. पुलिस यहां यूनिट मेंबर्स से पूछताछ कर रही है.

कम उम्र में बना ली थी अपनी पहचान

तुनिशा शर्मा ने छोटी सी उम्र में कई पॉपुलर सीरियल और फिल्म में काम करके अपनी खास पहचान बना ली थी. आज अचानक सुसाइड की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुलिस उनके जवाब खाेजने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभी सुसाइड के कारण का पता किया जा रहा है. इसके साथ ही ये जानकारी की जा रही है कि तुनिशा किसी तरह के डिप्रेशन में तो नहीं थीं. या कोई और वजह थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.

Advertisement

तुनिशा कम उम्र में कामयाबी की उड़ान भर रही थीं. कैटरीना कैफ-विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस की फिल्मों में भी नजर आ चुकी थीं.
 


कहानी-2 और फितूर में किया काम 

तुनिशा शर्मा फितूर और बार-बार देखो जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ बनकर चर्चा में आई थीं. इसके साथ ही उन्हें विद्या बालन की फिल्म कहानी-2 में काम किया था. उन्हें इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभल्लाह, गायब, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जैसे शोज में भी देखा गया था. करियर में आगे बढ़ते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई. टीवी की तरह फिल्मों में भी उन्हें कामयाबी मिली. 

तुनिशा की मां ने जीशान पर लगाया आरोप
तुनीशा शर्मा केस में एक नया खुलासा हुआ है. एक्ट्रेस की मां ने एक्टर जीशान पर गंभीर आरोप लगाया है. तुनिशा की मां का कहना है, तुनिषा ने शीजान से पीड़ित होकर ये कदम उठाया है.

तुनिशा मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थीं. पोस्टमार्टम के लिये एक्ट्रेस का शव  Nalasopara हॉस्पिटल ले जाया गया है. तुनिशा के सुसाइड करने पर फैन्स भी हैरान हैं. घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं. क्या वजह रही होगी, जो तुनिशा को अचानक इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? तुनिशा को ऐसी कौन सी परेशानी थी, जिससे वो अंदर ही अंदर घुट रही थीं. फिलहाल तुनिशा को लेकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. उम्मीद है कि एक्ट्रेस की सुसाइड को लेकर जल्द ही सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement