scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा मामले में हुआ बड़ा खुलासा, मौत से 15 मिनट पहले इस शख्स से एक्ट्रेस ने की थी बात

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में 9 जनवरी को मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा शीजान खान के वकील ने किया. वकील ने बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था. इस शख्स से ही उन्होंने सुसाइड से 15 मिनट पहले बात की थी.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा
तुनिशा शर्मा

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में आज मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. कोर्ट में बताया गया कि शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था. इस शख्स से ही तुनिशा ने अपनी जिंदगी के आखिरी 15 मिनट में अली से बात की थी. अली के साथ तुनिशा के दोस्ती की खबर उनकी मां को भी थी.

Advertisement

अली नाम के शख्स से था रिश्ता

एक्टर शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने सुनवाई में ये खुलासा किया है. वकील के मुताबिक, शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा शर्मा ने डेटिंग ऐप टिंडर जॉइन कर लिया था. यहां उनकी बातचीत एक अली नाम के लड़के से शुरू हुई. अली के साथ तुनिशा डेट पर भी गई थी. तुनिशा ने 21 से 23 दिसंबर तक अली से बात की थी. 23 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनसे बात की थी. अपनी मौत से 15 मिनट पहले तुनिशा ने अली से वीडियो कॉल पर बात की थी. तो शीजान नहीं बल्कि अली, एक्ट्रेस के टच में थे.  

दोस्त पार्थ को दिया था सुसाइड का हिंट?

शीजान के वकील का कहना ये भी है कि तुनिशा ने अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में अपने को-स्टार और दोस्त पार्थ को बताया था. उन्होंने पार्थ को रस्सी भी दिखाई थी. ये इस बात की तरफ इशारा था कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रही थीं. जब शीजान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुनिशा के परिवार को कॉन्टैक्ट किया था और उन्हें इस बारे में बताया था. इतना ही नहीं, उन्होंने तुनिशा का ध्यान रखने की बात भी उनके परिवार से कही थी.

Advertisement

सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने ये खुलासा भी किया कि तुनिशा कुछ ऐसी दवाइयों का सेवन कर रही थी, जो खतरनाक हैं. इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए. 

उर्दू-हिजाब के लिए नहीं किया फोर्स

उर्दू सिखाने के बारे में भी शीजान खान के वकीलों ने उनकी तरफ से बात की. उन्होंने कहा कि शीजान खान तुनिशा को उर्दू सीखने के लिए फोर्स नहीं कर रहे थे. उन्हें खुद उर्दू भाषा नहीं आती है. वो डायरेक्टर की डिमांड के हिसाब से अपनी लाइन्स याद करते हैं. उनकी बहनों को भी उर्दू नहीं आती है. तुनिशा की हिजाब पहने हुए वायरल हो रही तस्वीर भी सीरियल की है. वो उनकी कॉस्टयूम का हिस्सा था. इससे शीजान का कोई लेना-देना नहीं है.

धर्म के आधार पर मुझे गिरफ्तार किया गया

शीजान की तरफ से उनके वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मेरे धर्म की वजह से ही मुझे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इस लव जिहाद के एंगल को बनाया है. वो मुझसे दो दिन लगातार सवाल-जवाब कर सकते थे और सच बाहर आ जाता. मुझे गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर मैं मुसलमान नहीं होता तो मेरे साथ ये सब नहीं किया जाता.

पुलिस ने मुझपर बिना सबूत के कार्यवाही की. अगर मैं रिश्ते में हूं तो मुझपर आईपीसी की धारा 306 लगाने का क्या मतलब है. मेरा एक भाई है जो ऑटिज्म से पीड़ित है. वो मेरे बहुत करीब है, मेरे बिना खाना भी नहीं खाता है. उसे मेरी जरूरत है.

Advertisement

तुनिशा के वकील का आया जवाब 

शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा के खुलासे के बाद तुनिशा के वकील तरुण शर्मा का बयान सामने आ गया है. तरुण कहते हैं कि डिफेन्स से कुछ डॉक्यमेन्ट जमा करवाए हैं. हमें इसके जवाब के लिए कुछ समय चाहिए होगा ऐसे में हमने 11 जनवरी तक की मोहलत कोर्ट से मांगी है.

तरुण शर्मा ने शीजान पर एक बार फिर वार भी किया है. उन्होंने सवाल उठाए कि शीजान अगर सुसाइड से पहले तुनिशा ने उनसे बात नहीं की तो उन्हें कैसे पता चला कि वो किसी और से बात कर रही है. ये बात अभी तक पुलिस भी तुनिशा के आईफोन से पता नहीं लगा पाई है. इससे अब आईपीसी की धारा 302 के तहत शक पैदा हो रहा है, 306 को भूल जाइए.  

 

Advertisement
Advertisement