scorecardresearch
 

Sheezan Khan Viral Video: शीजान खान को पुलिस ने बिना चप्पल के सड़क पर घसीटा? भड़के लोग बोले- ये कैसा इंसाफ है?

शीजान खान पहले 28 दिसंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में थे. बीते दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया. शीजान को कोर्ट में ले जाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग भड़क रहे हैं. आखिर क्यों?

Advertisement
X
शीजान खान और तुनिशा शर्मा
शीजान खान और तुनिशा शर्मा

Sheezan Khan Viral Video: तुनिशा शर्मा के सुसाइड करने से उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तुनिशा की फैमिली ने एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार शीजान खान को बताया है. शीजान पुलिस कस्टडी में हैं. उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. शीजान को बीते दिन कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस शीजान को जिस तरह घसीटते हुए ले जा रही है, उसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. 

शीजान को पुलिस ने घसीटा?

शीजान खान पहले 28 दिसंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में थे. बीते दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया. शीजान को कोर्ट में ले जाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शीजान वीडियो में ब्लू कलर की हुडी और जींस में नजर आ रहे हैं. शीजान नंगे पांव हैं. उन्होंने पैरों में चप्पल तक नहीं पहनी हुई है. पुलिस शीजान को कार से घसीटते हुए ले जाती दिख रही है. 

दरअसल, पैपराजी और लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई थी, इसलिए पुलिस उनसे बचने के लिए तेजी से शीजान को खींचते हुए ले जाती हुई नजर आ रही है. लेकिन लोगों को पुलिस का ये तरीका पसंद नहीं आया. पुलिस शीजान को जिस तरह बिना चप्पल के सड़क पर घसीट रही है, उसपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. 

Advertisement

भड़क रहे लोग

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर लिखा- ये बहुत खराब है. क्या उसने गुनाह कुबूल किया या फिर उसके खिलाफ सबूत मिल गए हैं? पुलिस उसको बहुत गंदे तरीके से ट्रीट कर रही है. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसने मर्डर किया होता तो ये गलत होता. ऐसे तो कोई भी ब्रेकअप कर ले और लड़की सुसाइड कर ले, तो लड़का उठा लोगे? ये कहां का इंसाफ है. इसके अलावा भी कई यूजर्स शीजान संग पुलिस के रवैये को गलत बताकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

 

तुनिशा की फैमिली ने शीजान पर लगाया आरोप

तुनिशा शर्मा और शीजान खान एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर शीजान ने तुनिशा संग ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप की वजह से तुनिशा तनाव में थीं. वहीं, तुनिशा की फैमिली ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिशा की मां का कहना है कि शीजान तुनिशा को धोखा दे रहा था. शीजान के दूसरी लड़कियों के साथ भी संबंध थे. तुनिशा से शादी का वादा करके शीजान ने उनकी बेटी को धोखा दिया.

हालांकि, शीजान तुनिशा संग अपने ब्रेकअप की वजह को बार-बार बदल रहा है. अब देखते हैं तुनिशा सुसाइड केस मामला आने वाले दिनों में क्या मोड़ लेता है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement