scorecardresearch
 

Sheezan Khan की बदनामी पर भड़कीं बहनें, बोलीं- हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा गया

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक्टर को लेकर ढेरों दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में शीजान की बहन फलक और शफक नाज ने बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'ये देखकर हमारा दिल टूट रहा है कि कैसे हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया. शायद इसी को घोर कलयुग कहा जाता है.'

Advertisement
X
शीजान खान और उनकी बहन फलक नाज
शीजान खान और उनकी बहन फलक नाज

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. शीजान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच शीजान को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. तुनिशा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर बड़े आरोप लगाए हैं. बताया गया था कि शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ मारा था और उसे उर्दू पढ़ने और हिजाब पहनने को कहा करता था. भाई की बदनामी होने देख शीजान खान की बहनों ने बयान जारी किया है. 

Advertisement

भाई की बदनामी से परेशान फलक और शफक

शीजान की बहन फलक और शफक नाज ने बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'ये देखकर हमारा दिल टूट रहा है कि कैसे हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया. शायद इसी को घोर कलयुग कहा जाता है. कुछ मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां है जब वो चीजों की रिपोर्टिंग करते हैं. लोगों का कॉमन सेंस कहां है? जो भी लोग शीजान को बदनाम कर रहे हैं वो खुद से ये बात पूछें कि क्या आप सिचुएशन के आधार पर बात कर रहे हैं या एक धर्म की तरफ अपनी नफरत की वजह से बात कर रहे हैं? या फिर आप पिछली बातों के प्रभाव की वजह से बात कर रहे हैं? जाग जाओ यार.'

उन्होंने आगे लिखा, 'पत्रकारिता का एक सेक्शन इतना नीचे गिर गया है कि वो बस टीआरपी के आधार पर ही चलता है. और आप उसके उपभोक्ता हैं. आपकी भी ये बराबर की जिम्मेदरी है कि आप अविश्वसनीय सूत्रों से न्यूज रिपोर्ट ना करें. बेवकूफ ना बनें. ये देखना बहुत परेशान करने वाला है कि कैसे लोग शीजान को बदनाम करने में लगे हुए हैं. कहानियां बना रहे हैं. धर्म को बीच में घसीट रहे हैं. अनजाने लोग 15 मिनट के फेम के लिए कुछ भी दावे कर रहे हैं. इस सिचुएशन ने साबित कर दिया है कि कुछ लोग दूसरे को बदनाम करने कितना नीचे गिर सकते हैं. भगवान तुनिशा का भला करे. उम्मीद है उसे बेहतर जगह मिली होगी.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

शीजान के वकील ने कही बड़ी बातें 

शनिवार, 31 दिसंबर को कोर्ट में शीजान खान की पेशी हुई थी. इस बारे में शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोबारा एक्टर की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया. शीजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. चार याचिकाओं में से एक याचिका में घर का खाना और दवाई मंजूर किया गया है. शीजान के बाल काटने और उन्हें जेल में सुरक्षा देने पर 2 जनवरी को सुनवाई होगी. इस केस में सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी या सीक्रेट बॉयफ्रेंड था, इसके सबूत हमने दे दिए हैं. सोमवार को सुबह 11 बजे हम जमानत अर्जी कोर्ट में डालेंगे.

वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ये भी कहा कि ये पवन शर्मा कौन है? ये केस गुमराह कर रहा है. किया किसी और ने है और भुगत कोई और रहा है. मेरे पास सबूत है कि तुनिशा मूवऑन कर चुकी थी. पवन शर्मा और उसके मामा का कोई संबंध नहीं है. सोमवार को शीजान का परिवार प्रेस कांफ्रेंस करेगा. मीडिया ट्रायल की वजह से शीजान पर केस बनाया गया है. तुनिशा की मां को सब पता था. एक्ट्रेस का परिवार केस को गुमराह कर रहा.

वकील कहते हैं कि जो खुद दरगाह नहीं जाता, वो तुनिशा को दरगाह क्यों ले जाएगा. बेगुनाह लड़का जेल में है. किसने जांच को मिसलीड किया? पवन शर्मा सच्चा मामा है क्या? तुनिशा की मां ने अपनी बेटी को बीस साल मिसगाइड किया. स्टेप फादर की एंट्री होने जा रही है. पहले दिन से स्टेप फादर की एंट्री है. हम स्टेप फादर और सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement