प्यार में इंसान क्या से क्या नहीं कर बैठता. प्यार कहे या बेवफाई का दर्द, कैसे किसी इंसान की जान तक ले सकता है, ये टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के केस से बयां होता है. 20 साल की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस जिसपर ब्रेकअप का सितम ऐसा पड़ा कि उसने अपनी जान ही दे दी. 24 दिसंबर को एक चमकता सितारा हमेशा के लिए बुझ गया. अलीबाबा: दास्तां-ए-कुबूल की एक्ट्रेस ने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी. 'मरियम' हमेशा के लिए अलविदा कह गई.
तुनिशा के सुसाइड ने पूरी इंडस्ट्री को और उनके परिवारवालों को हिलाकर रख दिया. तुनिशा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बेटी के लिए न्याय मांगा है. कठघरे में खड़े हैं शीजान खान. उनपर एक्ट्रेस की मां ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. शीजान पुलिस कस्टडी में हैं. तुनीषा की अधूरी प्रेम कहानी, शीजान की धोखेबाजी, लव जिहाज से लेकर पुलिस जांच में अब तक क्या क्या सामने आया है, जानते हैं सुसाइड केस की पूरी टाइमलाइन.
24 दिसंबर को आई शॉकिंग खबर
24 दिसंबर को सब कुछ नॉर्मल था. सीरियल अलीबाबा के सेट पर हर दिन की तरह शूट चल रहा था. तभी शीजान खान के मेकअप रूम में फंदे से लटकती तुनिशा की लाश मिली. शीजान उस वक्त शूट पर थे. उन्होंने अपने मेकअप रूम का दरवाजा खटखटाया, आवाजें दी, फिर अंत में दरवाजा तोड़ा. तुनिशा के शव को हॉस्पिटल ले जाया गया, पर तब तक वे मृत घोषित कर दी गईं. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
गिरफ्तार हुए शीजान खान
तुनीशा की मां ने उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक्ट्रेस की मां का कहना था कि तुनिशा को शीजान ने आत्महत्या के लिए उकसाया था. उन्होंने बताया कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे. शीजान की वजह से तुनीशा तनाव में थीं. शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा?
मुंबई के जेजे अस्पताल में तुनिशा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं थीं. तुनिशा के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. उनकी मौत की वजह दम घुटना बताई गई. इसलिए मर्डर का एंगल इस रिपोर्ट से खारिज हो गया.
तुनिशा की मौत के पीछे लव जिहाद?
एक्ट्रेस की मौत के पीछे नया शिगूफा लव जिहाद का छोड़ा जा रहा है. तुनिशा की मौत पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता राम कदम ने इसे लव जिहाद का मामला बताया. हालांकि पुलिस ने लव जिहाद का एंगल खारिज कर दिया है. बावजूद इसके महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने तुनिशा की मौत को लव जिहाद का मामला करार दिया है. उन्होंने कहा- हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं.
कब होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार?
एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम हो चुका है. अभी ये भी कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार की डेट आगे खिसक सकती है. तुनिशा की मौत से उनके दोस्त और टीवी सेलेब्स निशब्द हैं.
पुलिस कस्टडी में शीजान
उधर, एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. उनसे पुलिस 4 दिनों में इस केस से जुड़े हर सवाल करेगी. शीजान के वकील के मुताबिक, पुलिस के पास एक्टर को लेकर कोई सबूत नहीं है. शीजान का बहन और उनके परिवारवाले चुप्पी साधे हुए हैं. एक्टर की बहन फलक ने कहा था वे पूरी तरह जांच में सहयोग कर रहे हैं. उनके बुरे हाल हैं, सच जो भी है जल्द सामने आएगा.
ब्रेकअप पर शीजान का अहम खुलासा
पुलिस पूछताछ में शीजान ने तुनिशा शर्मा संग ब्रेकअप की वजह बताई है. सूत्रों के मुताबिक, शीजान ने रिलेशनशिप को कंफर्म किया और बताया कि दोनों के धर्म अलग थे और उम्र में बड़ा अंतर था, इसलिए उन्होंने ब्रेकअप किया था. हालांकि पुलिस शीजान की बातों पर खास यकीन नहीं कर रही है. पुलिस जानना चाहती हैं क्या शीजान ने शादी के लिए तुनिशा को धर्म बदलने के लिए कहा था या नहीं.
पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं तुनिशा
पुलिस जांच में शीजान ने खुलासा किया है कि तुनिशा पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं. मगर शीजान ने उन्हें बचा लिया था. इस मामले में एक्टर ने उनकी मां को इंफोर्म किया था. पुलिस शीजान के दावों की जांच कर रही हैं.
6 महीने पहले रिश्ते में आए थे शीजान और तुनिशा
तुनिशा की मां ने बताया है कि 6 महीने पहले शीजान और तुनिशा रिश्ते में आए थे. शीजान के साथ रिलेशनशिप में आकर तुनिशा बहुत खुश थीं. सीरियल अलीबाबा के सेट पर दोनों मिले थे. वहीं उनका प्यार परवान चढ़ा. लेकिन 15 दिनों पहले शीजान ने ब्रेकअप किया. जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी ज्यादा तनाव में आ थीं. एक्ट्रेस के दोस्त ने बताया कि तुनिशा मेडिकेशन पर थीं. वो प्यार चाहती थीं. तुनिशा को एंग्जाइटी इश्यूज थे.
आखिरी दिन सेट पर क्या हुआ?
पुलिस के मुताबिक, तुनिशा शनिवार की सुबह घर से खुश होकर सेट पर गई थीं. वहां शूट खत्म होने के बाद शीजान और तुनिशा ने मेकअप रूम में दोपहर 3 बजे एक साथ लंच किया था. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इस दौरान ऐसा क्या हुआ कि 3.15 बजे तुनिशा ने आत्महत्या कर ली.
SIT जांच की मांग
तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले ऑल इंडिया सीने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र सरकार से SIT जांच की मांग की है. उनके मुताबिक, जिस सेट पर तुनिशा ने सुसाइड किया, वहां पर लोग डरे हुए हैं और वहां कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हुई है. वे कहते हैं- सरकार SIT गठन कर इसकी जांच करे. सेट पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, सेट बहुत ही अंदर है वहां पर लोगों को आने जाने में डर लगता है.
तुनिशा ने कैसे पकड़ी शीजान की बेवफाई?
तुनिशा की मां के मुताबिक, उनकी बेटी ने गलती से शीजान की चैट्स पढ़ ली थीं. जब बेवफाई के बारे में शीजान से पूछा तो एक्टर ने रिश्ता तोड़ने की बात की. ब्रेकअप से तुनिशा परेशान थीं. तुनिशा ने अपनी मां को बताया था कि वो शीजान के उन्हें धोखा देने के बाद भी उन्हें अपनी जिंदगी में चाहती थीं. एक्ट्रेस की मां ने शीजान की फैमिली से बात की थी. शीजान से बेटी की जिंदगी में लौटने की विनती की, पर वे नहीं माने.
बेटी की मौत के बाद तुनिशा की मां टूट गई हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर शीजान को कड़ी सजा मिलने की मांग की है. वे कहती हैं- शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया. पहले उसने तुनिशा संग रिलेशनशिप बनाया शादी का वादा करके, फिर तुनिशा से ब्रेकअप किया. शीजान का पहले भी किसी लड़की के साथ इन्वॉल्वमेंट था. इसके बाद भी शीजान ने 3-4 महीने तक तुनिशा का इस्तेमाल किया, बस मैं इतना कहना चाह रही हूं कि इसे सजा मिलनी चाहिए. इसे नहीं छोड़ना. मेरा बच्चा गया है.
देखते हैं तुनिशा सुसाइड केस में और क्या क्या नए खुलासे होते हैं.